18 साल बाद भी BJP नहीं जीत सकी ये सीट, AAP ने फिर चलाया 'झाड़ू'

Edited By Updated: 23 Jun, 2025 09:03 PM

even after 18 years bjp could not win this seat

गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 23 जून (सोमवार) को घोषित किए गए। इन नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ने अपनी-अपनी पिछली सीटों पर जीत दोहराई है।

नेशनल डेस्क: गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे 23 जून (सोमवार) को घोषित किए गए। इन नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ने अपनी-अपनी पिछली सीटों पर जीत दोहराई है।

AAP को फिर मिली जीत

विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता गोपाल इटालिया ने शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 75,942 वोट (EVM: 75,906 + पोस्टल: 36) हासिल कर 51.04% वोट शेयर के साथ बाजी मारी।उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के किरीट पटेल रहे, जिन्हें कुल 58,388 वोट (EVM: 58,325 + पोस्टल: 63) मिले। उनका वोट शेयर 39.24% रहा। कांग्रेस के नितिन रणपारिया इस मुकाबले में काफी पीछे रह गए। उन्हें महज 5,501 वोट मिले, जिसमें 3.7% वोट शेयर ही दर्ज किया गया।

PunjabKesari

AAP के लिए विसावदर बनी सियासी ताकत

विसावदर सीट पर जीत आम आदमी पार्टी के लिए विशेष मायने रखती है। यह वही सीट है, जहां बीजेपी 2007 के बाद से कभी जीत नहीं पाई। 2007 में बीजेपी के भलाला कुनभाई मेपाभाई ने 45.16% वोटों के साथ जीत दर्ज की थी, लेकिन इसके बाद से सीट हाथ से फिसलती रही।

सीट का इतिहास

  • 2002: बीजेपी
  • 2007: बीजेपी
  • 2012: GGP (गुजरात परिवर्तन पार्टी)
  • 2017: कांग्रेस
  • 2022: आम आदमी पार्टी
  • 2025 (उपचुनाव): आम आदमी पार्टी

2022 में AAP के भूपेंद्र भयानी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया, जिससे यह सीट खाली हो गई थी और उपचुनाव जरूरी हो गया।

कडी सीट पर बीजेपी की वापसी

दूसरी ओर, कडी सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने अपने किले को बचाए रखा। राजेंद्र चावड़ा ने इस सीट पर जीत हासिल कर पार्टी का कब्जा बरकरार रखा।

क्या कहते हैं उपचुनाव के नतीजे?

इन उपचुनावों के नतीजे साफ संकेत देते हैं कि आम आदमी पार्टी अब गुजरात की राजनीति में स्थायी उपस्थिति दर्ज कराने की दिशा में मजबूत कदम बढ़ा रही है, खासकर ऐसे क्षेत्रों में जहां बीजेपी की जड़ें पहले से मजबूत रही हैं। वहीं बीजेपी के लिए यह अलार्म है कि कुछ पारंपरिक सीटों पर उनकी पकड़ कमजोर हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!