RBI Offline Digital Rupee: बंद इंटरनेट में भी, QR कोड स्कैन करने से होगी पेमेंट! RBI ने लॉन्च किया स्पेशल फीचर

Edited By Updated: 14 Oct, 2025 02:11 PM

even with the internet down scanning the qr code will make payments

RBI ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में एक बड़ा ऐलान किया है। RBI ने ऑफलाइन डिजिटल रुपया (e₹) लॉन्च कर दिया है। इस नए लॉन्च का फायदा यह होगा कि इससे आप बिना इंटरनेट या फिर मोबाइल नेटवर्क के डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।

नेशनल डेस्क: RBI ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में एक बड़ा ऐलान किया है। RBI ने ऑफलाइन डिजिटल रुपया (e₹) लॉन्च कर दिया है। इस नए लॉन्च का फायदा यह होगा कि इससे आप बिना इंटरनेट या फिर मोबाइल नेटवर्क के डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे।   

आरबीआई का यह नया फीचर डिजिटल लेनदेन को पूरी तरह से कैशलेस लेनदेन जैसा ही बना देगा। आप इसे अपने डिजिटल वॉलेट में कैश की तरह रख सकते हैं और बिना बैंक खाते तक पहुँच बनाए आसानी से खर्च कर सकते हैं।

PunjabKesari

क्या है ऑफलाइन डिजिटल रुपया (e₹)?

डिजिटल रुपया या e₹ भारत की सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) है, जिसे आप भारतीय रुपये का 'डिजिटल अवतार' कह सकते हैं।

  • कैश जैसे होगा इस्तेमाल: यह आपके पर्स में रखे कैश (नकद) की तरह ही है, लेकिन यह डिजिटल रूप में आपके वॉलेट में रहेगा।
  • ऑफलाइन मोड में करेगा काम : सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह ऑफलाइन काम करेगा।
  • ऐसे होगी पेमेंट: भुगतान करने के लिए बस आपको QR कोड स्कैन करना होगा या सिर्फ टैप करना होगा और आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा।
  • ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड : यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और फिर किसी भी व्यक्ति या बिज़नेस को भुगतान कर सकते हैं।

किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

RBI के इस कदम से सबसे अधिक लाभ उन लोगों को मिलेगा जो ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहते हैं, जहाँ इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की कनेक्टिविटी एक बड़ी समस्या है।

Offline Pay: e₹ का यह 'ऑफलाइन पे' फीचर टेलीकॉम कंपनियों की सहायता और NFC आधारित भुगतान तकनीक का इस्तेमाल करेगा। अब नेटवर्क न होने पर भी पैसों का लेनदेन आसानी से हो जाएगा, जिससे Financial Inclusion को बढ़ावा मिलेगा।

PunjabKesari

इन प्रमुख बैंकों में शुरू हो रही है सुविधा

डिजिटल रुपया (e₹) देश के कई बड़े बैंकों में वॉलेट के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। ये सुविधा जल्द ही इन बैंकों में शुरू हो रही है:

  • SBI
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Yes Bank
  • Union Bank of India
  • Bank of Baroda
  •  Kotak Mahindra Bank
  • Canara Bank
  • Axis Bank
  • IndusInd Bank
  • PNB
  • IDFC First Bank
  • Federal Bank
  • Indian Bank

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!