Fatty liver Symptoms: फैटी लिवर होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, इन्हें नजरअंदाज़ करना पड़ सकता है भारी!

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 06:31 PM

fatty liver symptoms these symptoms are seen in the body when there is a fatty

आज के समय में तेज़ी से बदल रही जीवनशैली और खराब खानपान के कारण फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। जब लिवर की कोशिकाओं में गंदगी और फैट जमा होने लगता है, तो आप फैटी लिवर के शिकार हो जाते हैं।

नेशनल डेस्क: आज के समय में तेज़ी से बदल रही जीवनशैली और खराब खानपान के कारण फैटी लिवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। जब लिवर की कोशिकाओं में गंदगी और फैट जमा होने लगता है, तो आप फैटी लिवर के शिकार हो जाते हैं। यह स्थिति धीरे-धीरे आपके लिवर को गंभीर रूप से डैमेज कर सकती है। इसलिए समय रहते इन शुरुआती लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है।

PunjabKesari

फैटी लिवर के 4 बड़े संकेत

फैटी लिवर होने पर हमारा शरीर कुछ खास अंगों में दर्द या बदलाव के जरिए संकेत देना शुरू कर देता है:

1. पैरों और टखनों में सूजन और दर्द

पैरों और टखनों में सूजन होना फैटी लिवर की एक आम निशानी है। यह सूजन तब होती है जब लिवर पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन (जैसे एल्ब्यूमिन) नहीं बना पाता। इससे रक्त वाहिकाओं से तरल पदार्थ निकलकर ऊतकों में जमा हो जाता है।

2. पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में तेज दर्द

फैटी लिवर का मुख्य दर्द पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में होता है, जो पसलियों के ठीक नीचे महसूस होता है। जब लिवर में फैट जमा होता है, तो शरीर के लिए टॉक्सिक पदार्थों को तोड़ना मुश्किल हो जाता है। इससे लिवर का दर्द बढ़ता है और यह दर्द पसलियों के निचले हिस्से में महसूस हो सकता है।

3. लगातार स्किन में खुजली

 लिवर की बीमारी बढ़ने पर आपको पूरे शरीर में, खासकर स्किन में, लगातार खुजली की समस्या हो सकती है, जो समय के साथ कम नहीं होती। लिवर की कार्यक्षमता बिगड़ने पर Bile Salts शरीर में जमा होने लगते हैं, जिससे त्वचा में खुजली होती है।

PunjabKesari

4. तेजी से कमजोरी और वेट लॉस

लिवर फंक्शन खराब होने से पाचन तंत्र का काम प्रभावित होता है, जिससे शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण ठीक से नहीं हो पाता। ऐसी स्थिति में आपका वजन तेजी से कम होने लगता है और आप लगातार कमजोरी महसूस करते हैं, जिसका कोई स्पष्ट कारण समझ नहीं आता।

यदि आपको लगातार कमजोरी या बिना वजह वजन घटने की समस्या है, तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!