Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Jan, 2026 09:13 PM

शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य महेंद्र सिंह KP ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने बदले की नीयत से पंजाब केसरी ग्रुप के खिलाफ जो पुलिस केस दर्ज किए हैं, वे इस बात का साफ सबूत हैं कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले कायरता दिखाई...
वेब डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य महेंद्र सिंह KP ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने बदले की नीयत से पंजाब केसरी ग्रुप के खिलाफ जो पुलिस केस दर्ज किए हैं, वे इस बात का साफ सबूत हैं कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले कायरता दिखाई है। उन्होंने कहा कि AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को अपनी हार पक्की दिख रही है।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ, मीडिया को दबाने की कोशिश पहले भी हुई है, लेकिन सच को कभी दबाया नहीं जा सका। कितनी भी सरकारों ने सच की आवाज को दबाने की कोशिश की, आखिर में सच की जीत हुई। मीडिया के खिलाफ की गई इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए महेंद्र सिंह KP ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब केसरी ग्रुप के साथ मजबूती से खड़ा है।