शिवसेना विधायक मुरजी पटेल का बड़ा बयान: "कामरा जब भी मुंबई आएंगे, हम उनसे जवाब मांगेंगे"

Edited By Updated: 09 Apr, 2025 02:36 PM

fir filed against kunal kamra shiv sena mla made a strong statement

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी कॉमेडियन कुणाल कामरा से उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों के मामले में जवाब मांगेगी। यह टिप्पणी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई थी, जिससे विवाद पैदा...

नेशनल डेस्क: शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी कॉमेडियन कुणाल कामरा से उनके खिलाफ की गई टिप्पणियों के मामले में जवाब मांगेगी। यह टिप्पणी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई थी, जिससे विवाद पैदा हो गया है। पटेल ने यह भी कहा कि कामरा राज्य में आने से बच रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत, मुंबई में उनका आना तय है और तब शिवसेना उनसे जवाब मांगने के लिए तैयार है। शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कुणाल कामरा के खिलाफ तीव्र बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि जब कामरा मुंबई आएंगे, तो उन्हें अपने 'गद्दार' वाले बयान का जवाब देना होगा। पटेल ने यह भी कहा कि कामरा समन के बावजूद मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हो रहे हैं, और अब शिवसेना पार्टी उनसे जवाब लेने के लिए तैयार है। इस मुद्दे ने राजनीतिक रूप से भी जोर पकड़ा है और शिवसेना के नेताओं ने इस विवाद को अपनी पार्टी के लिए एक प्रमुख मुद्दा बना लिया है।

PunjabKesari
 

कुणाल कामरा पर मुकदमा और पुलिस समन

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन कामरा समन जारी होने के बावजूद मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं। पटेल ने कहा, "कामरा अब भी मुंबई नहीं आ रहे हैं, वे राज्य के बाहर हैं, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि किसी दिन उन्हें पुलिस के सामने आना ही होगा।" उन्होंने बताया कि कामरा को तीन बार समन जारी किया गया, लेकिन वे हर बार इसे नजरअंदाज करते हुए जांच के लिए मुंबई नहीं आए।

कामरा का ‘नया भारत’ शो और विवाद

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कुणाल कामरा ने अपने नए शो ‘नया भारत’ में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ 'गद्दार' वाली टिप्पणी की थी। यह शो पिछले महीने उनके यूट्यूब चैनल पर प्रसारित हुआ था और इसके बाद ही विवादों का शिकार हो गया। कामरा की इस टिप्पणी को लेकर विरोध की लहर उठी और शिवसेना नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की।

PunjabKesari

पुलिस ने कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

पटेल की शिकायत पर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में पिछले महीने कामरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353(1)(बी) और 356(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ये धाराएं सार्वजनिक सुरक्षा और सरकारी कार्यों में बाधा डालने के मामले में लगती हैं। मामले के संदर्भ में पुलिस ने कई समन जारी किए, लेकिन अब तक कामरा मुंबई पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं।

अग्रिम जमानत के बावजूद, कामरा का गैरहाजिर होना

हालांकि, कुणाल कामरा को मद्रास उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल चुकी है, और उन्होंने इसकी एक प्रति भी शिवसेना विधायक मुरजी पटेल को भेजी है। इसके बावजूद, पटेल ने कहा कि कामरा को 'आज या कल' पुलिस के सामने आना होगा और उनसे जवाब लिया जाएगा। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि चाहे कितने भी नोटिस आएं, शिवसेना कामरा से जवाब लेने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी। 

PunjabKesari

राज्य के बाहर रहकर कामरा की खामोशी

कुणाल कामरा की खामोशी और उनके द्वारा मुंबई नहीं आने के बाद यह सवाल उठने लगा है कि वे कानूनी प्रक्रिया से बचने की कोशिश कर रहे हैं या फिर कोई और कारण है, जिसके चलते वह पुलिस के सामने पेश नहीं हो रहे। यह मामला अब राजनीतिक रूप से भी जुड़ चुका है, क्योंकि एकनाथ शिंदे और शिवसेना पार्टी के लिए यह सवाल बन चुका है कि क्या इस तरह की टिप्पणियों को नजरअंदाज किया जाए या उन्हें कानूनी रूप से चुनौती दी जाए। 

आगे की कार्रवाई और शिवसेना का रुख

शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने स्पष्ट किया कि जब भी कुणाल कामरा मुंबई आएंगे, तो पार्टी उन्हें उनके बयान पर जवाब देने के लिए मजबूर करेगी। यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्तिगत विवाद नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक रंग ले चुका है। शिवसेना के नेता और समर्थक इस मुद्दे पर कामरा के खिलाफ एकजुट हो गए हैं और उनकी कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!