Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Jan, 2023 01:49 PM

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को गोली मार दी।
नेशनल डेस्क: ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास को गोली मार दी। एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में उस समय हुई जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ब्रजराजनगर के SDPO गुप्तेश्वर भोई ने मीडिया को बताया, “सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी। घटना में मंत्री घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।
खबर है कि दास को अब एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नब दास जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस कर्मचारी ने उन पर फायरिंग क्यों की, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि दास पर यह हमला पूर्व नियोजित था क्योंकि मंत्री को काफी करीब से गोली मारी गई है। जानकारी के मुताबिक, एएसआई गोपाल दास ने अपनी रिवॉल्वर से नाबा दास पर 4 से 5 राउंड गोली चलाई।