Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Jun, 2025 10:05 AM

जयपुर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में एक फाइव स्टार होटल से जुड़ी घटना ने पूरे शहर को चौंका दिया है। मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे, 'भारत जोड़ो सेतु' पुल से गुजरते वाहन चालकों को होटल की एक खिड़की से कुछ ऐसा नजर आया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच...
नेशनल डेस्क: जयपुर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में एक फाइव स्टार होटल से जुड़ी घटना ने पूरे शहर को चौंका दिया है। मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे, 'भारत जोड़ो सेतु' पुल से गुजरते वाहन चालकों को होटल की एक खिड़की से कुछ ऐसा नजर आया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल, होटल के एक कमरे में मौजूद कपल अपने निजी पलों में व्यस्त था। लेकिन उस कमरे की खिड़की पर पर्दा नहीं था, जिससे वह पूरा दृश्य सड़क से गुजर रहे लोगों को साफ नजर आने लगा। कुछ ही देर में वहां से गुजर रहे लोग ठहरने लगे और एक भीड़ जमा हो गई। हैरानी की बात यह है कि इस दृश्य को कुछ राहगीरों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया। पुलिया पर लोगों का जमावड़ा इतना बढ़ गया कि ट्रैफिक बाधित हो गया और लोग इसे मजाक में "ओपन एयर सिनेमा" कहकर देखने लगे। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच निजता और तकनीक को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ गई है।
जब मीडिया ने होटल प्रशासन से संपर्क किया, तो उन्होंने किसी भी तरह के वीडियो की जानकारी से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, होटल प्रबंधन ने यह भी दावा किया कि वायरल वीडियो में दिख रहा कमरा उनके होटल का हिस्सा नहीं है।