Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 22 Jul, 2025 11:10 AM
कल शाम भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, उसी के कुछ घंटों के बाद एक और बड़ा इस्तीफे की खबर सामने आई। जिसमे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और पूर्व चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने भी अपने...
नेशनल डेस्क: कल शाम भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, उसी के कुछ घंटों के बाद एक और बड़ा इस्तीफे की खबर सामने आई। जिसमे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और पूर्व चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में वापस जाकर पढ़ाई और शोध करना चाहती हैं। IMF ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि जल्द ही गीता के उत्तराधिकारी की घोषणा की जाएगी। गीता गोपीनाथ भारत में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मी, परंतु कर्नाटक के मैसूर में पली-बढ़ीं। उनके पिता केरल के कन्नूर जिले के किसान और व्यापारी थे, जबकि उनकी मां थिएटर चलाती थीं। गीता ने दिल्ली स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की और बाद में प्रिंसटन विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की।
कोविड-19 में निभाया अहम रोल
कोरोना महामारी के दौरान गीता ने विश्व अर्थव्यवस्था को मंदी से बचाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने IMF, WHO, वर्ल्ड बैंक और WTO के साथ मिलकर वैक्सीन उत्पादन और वितरण में सहयोग बढ़ाने के लिए मल्टीलेटरल टास्क फोर्स तैयार की।
अंतरराष्ट्रीय पहचान और उपलब्धियां
गीता IMF की पहली महिला चीफ इकोनॉमिस्ट और डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर थीं। वे हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर भी रह चुकी हैं। उन्होंने कई महत्वपूर्ण आर्थिक रिपोर्टें जारी कीं और भारत के केरल राज्य की आर्थिक सलाहकार भी रह चुकी हैं।
गीता के परिवार और निजी जीवन
गीता की शादी इकबाल सिंह धालीवाल से हुई है जो MIT में काम करते हैं। उनका एक बेटा भी है।
- BA (ऑनर्स) अर्थशास्त्र - लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
-
मास्टर्स - दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स
-
दूसरा मास्टर्स - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
-
डॉक्टरेट - प्रिंसटन विश्वविद्यालय