Gold Price Today: नवरात्रि से ठीक पहले सोने के बढ़े दाम, जानें आपके शहर में क्या है भाव?

Edited By Updated: 20 Sep, 2025 11:54 AM

gold price today gold prices rise just before navratri know the rate

सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। 20 सितंबर 2025 को सोना महंगा हुआ, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 60 से 8200 रुपये तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। नवरात्रि से पहले सोने की बढ़ती कीमतों से खरीदारों की चिंता बढ़ गई है। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में...

नेशनल डेस्क : देश में सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन बढ़ गई हैं। शनिवार, 20 सितंबर 2025 को सोने के रेट में बड़ी तेजी देखने को मिली। नवरात्रि से ठीक पहले सोना महंगा होने से ग्राहकों की खरीदारी पर असर पड़ सकता है। फिलहाल सोने के दाम एक लाख रुपये से ऊपर चल रहे हैं। आज सोने की कीमतों में 60 रुपये से लेकर 8200 रुपये तक का उछाल आया है। आइए जानते हैं, आज 18 कैरेट, 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड कितने का मिल रहा है।

18 कैरेट सोने के दाम

  • प्रति ग्राम : 61 रुपये बढ़कर 8411 रुपये
  • 8 ग्राम : 488 रुपये बढ़कर 67,288 रुपये
  • 10 ग्राम : 610 रुपये बढ़कर 84,110 रुपये
  • 100 ग्राम : 6,100 रुपये बढ़कर 8,41,100 रुपये

22 कैरेट सोने के दाम

  • प्रति ग्राम : 75 रुपये बढ़कर 10,280 रुपये
  • 8 ग्राम : 600 रुपये बढ़कर 82,240 रुपये
  • 10 ग्राम : 750 रुपये बढ़कर 1,02,800 रुपये
  • 100 ग्राम : 7,500 रुपये बढ़कर 10,28,000 रुपये

24 कैरेट सोने के दाम

  • प्रति ग्राम : 82 रुपये बढ़कर 11,215 रुपये
  • 8 ग्राम : 656 रुपये बढ़कर 89,720 रुपये
  • 10 ग्राम : 820 रुपये बढ़कर 1,12,150 रुपये
  • 100 ग्राम : 8,200 रुपये बढ़कर 11,21,500 रुपये

अलग-अलग शहरों में सोने के दाम

चेन्नई : 24 कैरेट - 11,226 रुपये, 22 कैरेट - 10,290 रुपये, 18 कैरेट - 8,520 रुपये

मुंबई : 24 कैरेट - 11,215 रुपये, 22 कैरेट - 10,280 रुपये, 18 कैरेट - 8,411 रुपये

दिल्ली : 24 कैरेट - 11,230 रुपये, 22 कैरेट - 10,295 रुपये, 18 कैरेट - 8,426 रुपये

कोलकाता : 24 कैरेट - 11,215 रुपये, 22 कैरेट - 10,280 रुपये, 18 कैरेट - 8,411 रुपये

यह भी पढ़ें - Asia Cup 2025: सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को मिला तगड़ा झटका


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!