Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Oct, 2025 09:10 AM

अगर आप रोज़मर्रा के कामों के लिए Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं - तो अब सतर्क रहने की जरूरत है। भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने इस लोकप्रिय ब्राउज़र में गंभीर सुरक्षा खामियों (High Severity...
नई दिल्ली: अगर आप रोज़मर्रा के कामों के लिए Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं - तो अब सतर्क रहने की जरूरत है। भारत की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने इस लोकप्रिय ब्राउज़र में गंभीर सुरक्षा खामियों (High Severity Vulnerabilities) को लेकर चेतावनी जारी की है। यह खामी इतनी खतरनाक है कि हैकर्स आपके सिस्टम का पूरा नियंत्रण हासिल कर सकते हैं, निजी डेटा चुरा सकते हैं, या फिर सिस्टम को पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं।
Google Chrome दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउज़र है, और भारत में करोड़ों लोग ऑफिस, ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया और शॉपिंग के लिए इसे रोज़ाना यूज़ करते हैं - ऐसे में यह चेतावनी बेहद अहम है।
क्या कहा गया है CERT-In की चेतावनी में?
साइबर एजेंसी ने बताया है कि इस सुरक्षा खामी को CVE-2025-12036 के नाम से पहचाना गया है।
इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स Windows, macOS और Linux सिस्टम्स पर चल रहे क्रोम ब्राउज़र को निशाना बना सकते हैं।
खतरा उन यूज़र्स के लिए ज़्यादा है जो पुराने वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे हैं —
Windows और macOS: 41.0.7390.122 / .123 से पुराने वर्ज़न
Linux: 141.0.7390.122 से पुराने वर्ज़न
अगर आपने हाल के दिनों में अपना क्रोम अपडेट नहीं किया है, तो आपका सिस्टम हैकर्स के सीधे निशाने पर हो सकता है।
कैसे किया जा सकता है हमला?
यह खामी Chrome के V8 JavaScript इंजन में पाई गई है।
साइबर अटैकर्स इस कमजोरी का फायदा उठाकर यूज़र्स को मालिशियस वेबसाइट्स पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं।
इसके ज़रिए वे सिस्टम में अपनी मर्ज़ी के आदेश चला सकते हैं —
मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं,
यूज़र डेटा चुरा सकते हैं,
या यहां तक कि कंप्यूटर को क्रैश कर अक्षम भी बना सकते हैं।
यानी कुछ ही क्लिक में आपका लैपटॉप या डेस्कटॉप हैकर्स के कब्जे में जा सकता है।
यूज़र्स क्या करें?
CERT-In ने सभी क्रोम यूज़र्स से तुरंत ब्राउज़र अपडेट करने की अपील की है।
गूगल ने इन खामियों को दूर करने के लिए सिक्योरिटी पैचेज जारी कर दिए हैं, जिन्हें कुछ सेकंड में इंस्टॉल किया जा सकता है।
अपडेट करने का आसान तरीका:
Google Chrome खोलें
दाहिनी ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें
Help → About Google Chrome पर जाएं
अगर अपडेट उपलब्ध है, तो “Relaunch” पर क्लिक करें
अपडेट पूरा होने के बाद आपका ब्राउज़र सुरक्षित रहेगा और नई सुरक्षा परत सक्रिय हो जाएगी।
क्यों जरूरी है अपडेट रहना
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, ब्राउज़र पुराना रखना, अपने घर का दरवाज़ा खुला छोड़ देने जैसा है।
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती है, हैकर्स भी नए तरीके खोजते हैं। इसलिए हर अपडेट आपके सिस्टम को एक “नई ढाल” देता है।