ED पर न्यायालय की टिप्पणी पर ध्यान दे, विरोधियों को परेशान करना बंद करे मोदी सरकार: कांग्रेस

Edited By Updated: 17 May, 2023 08:47 PM

govt should pay attention to sc s comment on ed congress

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ईडी ‘एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट' है, यह राजनीतक विरोधियों को खत्म करने का ‘एलीमिनेशन डिमार्टमेंट' नहीं है।

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से ‘‘डर का माहौल पैदा न करने'' के लिए कहे जाने के बाद बुधवार को कहा कि सरकार को इस टिप्पणी पर ध्यान देना चाहिए और राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए सरकारी संसाधनों की बर्बादी बंद करनी चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ईडी ‘एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट' है, यह राजनीतक विरोधियों को खत्म करने का ‘एलीमिनेशन डिमार्टमेंट' नहीं है।

मोदी सरकार को उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों पर ध्यान देना चाहिए और राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने पर सरकारी संसाधनों की बर्बादी बंद करनी चाहिए।'' उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय पर ‘‘बुरा बर्ताव'' करने और राज्य में कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाए जाने के बाद उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को जांच एजेंसी से ‘‘डर का माहौल पैदा न करने'' को कहा।

राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति ए अमानुल्ला की पीठ के समक्ष आरोप लगाया कि राज्य के आबकारी विभाग के कई अधिकारियों ने शिकायत की है कि ईडी उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा है और ‘‘मुख्यमंत्री को फंसाने की कोशिश कर रहा है।''

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!