GST घटने से कीमतों में 23,000 रुपये तक की गिरावट, जानिए TV से AC तक कितने कम अब होंगे दाम

Edited By Updated: 04 Sep, 2025 11:27 AM

gst cut to make tvs acs and dishwashers cheaper from september 22

सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर जीएसटी दरों में भारी कटौती की है। 22 सितंबर 2025 से टीवी, एयर कंडीशनर, डिश वॉशर, मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी जाएगी। इससे इन उत्पादों की कीमतों में 8 से 9 फीसदी तक कमी आएगी। 43 इंच के टीवी...

नेशनल डेस्क: अगर आप नया टीवी, एसी या डिश वॉशर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाइए। 22 सितंबर 2025 से इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर जीएसटी दरों में भारी कटौती की जा रही है, जिससे इनकी कीमतों में 8 से 9 फीसदी तक की कमी आ सकती है। सरकार ने जीएसटी स्लैब को दोबारा डिजाइन किया है जिससे आम उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा। सरकार की ओर से हुई इस जीएसटी कटौती के तहत टीवी, एयर कंडीशनर, डिश वॉशर, मॉनिटर और प्रोजेक्टर को अब 28 फीसदी के पुराने स्लैब से हटाकर 18 फीसदी के नए स्लैब में डाल दिया गया है। इसका सीधा असर इनकी कीमतों पर पड़ेगा।

उत्पाद पुरानी जीएसटी नई जीएसटी
एयर कंडीशनर 28% 18%
डिश वॉशर 28% 18%
टीवी / मॉनिटर 28% 18%

कीमत में कितनी होगी गिरावट?

जीएसटी दरों में 10% की कटौती के चलते इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। 43 इंच का टीवी करीब 2000 रुपये और 75 इंच का टीवी लगभग 23000 रुपये तक सस्ता हो सकता है। वहीं एयर कंडीशनर और डिश वॉशर की कीमतें 3500 से 4500 रुपये तक घट जाएंगी। इस कटौती का फायदा सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को मिलेगा।

लेकिन कीमतों में गिरावट की जानकारी के बाद कई ग्राहकों ने अपनी खरीदारी फिलहाल टाल दी है। Haier India के प्रेसिडेंट सतीश एनएस का कहना है कि 22 सितंबर से पहले बिक्री में सुस्ती रह सकती है क्योंकि लोग नई दरों के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद नवरात्र और त्योहारों के मौसम में डिमांड तेजी से बढ़ेगी, जिससे कंपनियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है।

सरकार का बड़ा जीएसटी सुधार

जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए इस फैसले के तहत अब केवल दो स्लैब - 5% और 18% ही रहेंगे। पहले जिन उत्पादों पर 28% टैक्स लगता था, उन्हें अब 18% टैक्स में लाया गया है। यह निर्णय सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को राहत देने और बाजार में मांग को बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है।

किन-किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा फायदा

सरकार ने एयर कंडीशनर, डिश वॉशर (बर्तन धोने की मशीन), टीवी (एलईडी और एलसीडी), मॉनिटर और प्रोजेक्टर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के जीएसटी स्लैब में बदलाव किया है। इन सभी उत्पादों को पहले जहां 28 प्रतिशत की जीएसटी लगती थी, अब उन्हें 18 प्रतिशत के स्लैब में शामिल कर दिया गया है। इससे इन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की कीमतों में काफी कमी आने की उम्मीद है, जिससे उपभोक्ताओं को खरीदारी में आसानी होगी और बाजार में मांग भी बढ़ेगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!