Happy Rose Day 2019: प्यार के कोमल अहसास को गुलाब देकर महकाएं

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 07 Feb, 2019 05:44 PM

happy rose day 2019

हैप्पी रोज डे: ‘फूल गुलाब का, लाखों में हजारों में चेहरा जनाब का....’ युवाओं को जब प्यार का अहसास होता है तो अपने महबूब का चेहरा उन्हें महकते हुए गुलाब से कम नहीं लगता। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन को ‘रोज डे’ के रूप  में मनाया जाता है। रोज की बात हो...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


जालंधर (शीतल जोशी): ‘फूल गुलाब का, लाखों में हजारों में चेहरा जनाब का....’ युवाओं को जब प्यार का अहसास होता है तो अपने महबूब का चेहरा उन्हें महकते हुए गुलाब से कम नहीं लगता। वैलेंटाइन वीक के पहले दिन को ‘रोज डे’ के रूप में मनाया जाता है। रोज की बात हो तो ‘लाल गुलाब’ सबसे पहले जहन में आता है। बालीवुड में लाल गुलाब से संबंधित कई गीत है जो युवाओं को उनके प्यार का इजहार करने की मुश्किल को आसान बना देते है। ‘फूल’ प्रकृति की खिली हुई आत्मा जैसे हैं जिसे देखते और छूते ही हर दिल तरोताजा हो जाता है। ऐसे में प्यार का इजहार करने के लिए फूल ही एक आसान, सरल और सस्ता साधन है। गुलाब का फूल अपनी मधुर सुगंध और कोमलता के अहसास से प्रेमी की भावनाओं को उसकी महबूबा तक पहुंचा देता है। 

PunjabKesari image,हैप्पी रोज डे फोटो,रोज डे इमेज,रोज डे फोटो ,happy rose day images,happy rose day photo,rose day images hd,rose day photo,rose day pic

 रोज डे क्यों मनाया जाता है  ?

वैलेंटाइन वीक की शुरूआत ‘रोज डे’ से होती है। ‘प्यार’ जैसे कोमल भाव की अभिव्यक्ति के लिए फूल से कोमल, नाजुक कुछ और हो ही नहीं सकता। जरूरी नहीं कि सिर्फ प्रेमी-प्रेमीका ही फूलों के आदान-प्रदान से प्रेम का इजहार करें बल्कि यह तो हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए है। किसी से प्यार और सम्मान दिखाने के लिए भी फूल भेंट किए जाते हैं।

PunjabKesari image,हैप्पी रोज डे फोटो,रोज डे इमेज,रोज डे फोटो ,happy rose day images,happy rose day photo,rose day images hd,rose day photo,rose day pic

‘गुलाब’ के रंग और उनका महत्व

‘वैलेंटाइन वीक’ के दौरान लाल रंग की अधिक प्रधानता रहती है। इसके इसी महत्व के कारण हर कोई लाल गुलाब अपने  प्रिय को भेंट स्वरूप देता है लेकिन किसी को लाल रंग का गुलाब भी नहीं दिया जा सकता। किसी भी रंग का गुलाब देने से पहले जाने की कौन से रिश्ते में कौन से रंग का गुलाब दिया जाना चाहिए। 

लाल गुलाब - लाल रंग साहस, शक्ति और उत्साह का प्रतीक है। लाल गुलाब को भेंट करने से रिश्ते में मजबूती और विश्वास बढ़ता है। इसके अतिरिक्त लाल रंग में सबसे अधिक आकर्षण शक्ति भी होती है जिस वजह से यह आप के महबूब को कहीं दूर नहीं जाने देगा। 

पीले गुलाब -  पीला रंग भावनाओं से जुड़ा हुआ होता है इसलिए इसेे ‘ट्रिकी रंग’ भी कहा जाता है। व्यवहार में सकारात्मकता, रचनात्मकता, आत्मविश्वास, स्वाभिमान की भावना को पीला रंग और गहरा करता है। इसके अतिरिक्त दोस्ती की शुरूआत में अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए भी पीले रंग के गुलाब को भेंट किया जा सकता है। 

PunjabKesari image, valentine day pic, couple image photo downloadसफेद गुलाब - सफेद रंग सादगी के साथ-साथ शांति का भी प्रतीक है। स्वच्छता और कोमलता से भरा यह रंग निर्मलता और शुद्घता का मिश्रण है। अगर प्रेमी से कोई कहा-सुनी हो गई हो तो अपनी गलतियों की माफी मांगने के लिए सफेद रंग का गुलाब भेंट करें। 

गुलाबी गुलाब - बड़ों के प्रति आदर-सम्मान प्रदर्शित करने के लिए ‘ पिंक गुलाब’ से बेहतरीन कुछ और हो ही नहीं सकता। अपने से बड़ी उम्र के लोगों को गुलाबी गुलाब भेंट करके एक ओर जहां उनके चेहरे पर खुशी आएगी वहीं रिश्तों को सुधार कर उनमें नया उत्साह और जोश भी भर सकते हैं।

PunjabKesari image,हैप्पी रोज डे फोटो,रोज डे इमेज,रोज डे फोटो ,happy rose day images,happy rose day photo,rose day images hd,rose day photo,rose day pic
आरेंज या पीच गुलाब- यौन आकर्षक का प्रतीक आरेंज रंग आप के प्रेमी के जोश और जुनून को दर्शाता है। किसी की प्रशंसा करने या मंगेतर को भी ये गुलाब भेंट किया जा सकता है। 

बैंगनी गुलाब - इस रंग के गुलाब को वैसे तो वैलेंटाइन डे पर कोई भी नहीं देना चाहता क्योंकि बैंगनी रंग धार्मिक और आध्यात्मिकता को दर्शता है। इसके अतिरिक्त इस जादूई रंग के गुलाब से आप पहली नजर के प्यार को प्रपोज कर उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। 

‘प्यार’ के कोमल भाव को किसी के लिए महसूस करना जितना मुश्किल है उतना ही मुश्किल है उसका इजहार करना लेकिन हाथ में गुलाब हो तो अपने प्रिय तक प्यार के अनमोल भाव को फूलों की खुशबू से अपने प्रिय तक पहुंचा कर ‘रोज डे’ पर सच्चा हमसफर और महकाए अपने जीवन की बगिया। 

PunjabKesari image,हैप्पी रोज डे फोटो,रोज डे इमेज,रोज डे फोटो ,happy rose day images,happy rose day photo,rose day images hd,rose day photo,rose day pic

कुंभ के बारे में कितना जानते हैं आप !

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!