हार्ले की चार नई बाईक्स भारत में लांच

Edited By Updated: 14 Oct, 2017 09:31 PM

harley launches four new bikes in india

हार्ले-डेविडसन ने अपनी 115वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत में को चार नई बाइक्स Heritage Classic, Fat Boy, Fat Bob, Street Bob लांच की हैं। जिनकी कीमत 11,99,000 से लेकर 18,99,000 रुपये तक होगी। कंपनी भारत में 27 डीलरशिप के जरिए 14 मॉडलों को सेल करेगा।...

नई दिल्ली: हार्ले-डेविडसन ने अपनी 115वीं वर्षगांठ के मौके पर भारत में को चार नई बाइक्स Heritage Classic, Fat Boy, Fat Bob, Street Bob लांच की हैं। जिनकी कीमत 11,99,000 से लेकर 18,99,000 रुपये तक होगी। कंपनी भारत में 27 डीलरशिप के जरिए 14 मॉडलों को सेल करेगा। कंपनी के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े प्रोजेक्ट के तहत तैयार इन नई बाइकों को बेहद मजबूत और हल्के फ्रेम में तैयार किया गया है। 2018 सॉफ्टेल मॉडल की ये बाइक्स पहले के बाइक्स की अपेक्षा काफी तेज और कम वजन के साथ आसान हैंडलिंग के कारण लोगों को लुभाएंगी। बाइक लांच के मौके पर हार्ले डेविडसन के भारत-चीन के प्रबंध निदेशक पीटर मैक्कैंजी ने कहा, हमारी नई बाइक्स इनके शौकीनों और राइडिंग का जुनून रखने वाले लोगों के लिए प्रोडक्ट्स को नए अंदाज में पेश करना ही हार्ले-डेविडसन की दृढ़ इच्छा होती है। हमें पूरा यकीन है कि ये बाइक्स भारत में मौज-मस्ती और राइडिंग के शौकीनों के अनुभवों को और बेहतर बनाएंगी।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!