हरियाणाः सोनीपत में बड़ी गैंगवार, बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की गोली मारकर हत्या, गैगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी

Edited By Updated: 01 Oct, 2023 08:05 PM

haryana big gang war in sonipat bambiha gang shooter deepak mann shot dead

हरियाणा के सोनीपत से गैंगवार की बड़ी खबर सामने आ रही है। बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की हत्या कर दी गई है और उसका गोलियों से छलनी शव सोनीपत के हरसाना गांव से बरामद किया गया है

नेशनल डेस्कः हरियाणा के सोनीपत से गैंगवार की बड़ी खबर सामने आ रही है। बंबीहा गैंग के शूटर दीपक मान की हत्या कर दी गई है और उसका गोलियों से छलनी शव सोनीपत के हरसाना गांव से बरामद किया गया है। दीपक मान फरीदकोट का रहने वाला था और पंजाब का कुख्यात गैंगेस्टर था। दीपक मान पर हत्या, हत्या की कोशिश समेत दर्जनभर संगीन मामले दर्ज थे। शव मिलने की सूचना के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और जांच शुरू कर दी गई है। सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। 

जानकारी के मुताबिक, शूटर दीपक मान की हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी बराड़ ने लिखा कि बांबिहा गैंग के एक और गैंगस्टर को हमने मार दिया, जैसे कनाडा में सुखदूल सिंह सुक्खा को मारा, वैसे ही हमने मान जोत को मार डाला। मान जोत ने हमारे भाई गुरलाल बराड़ पर गोली चलाई थी। उसकी हत्या की थी। अब हमने हिसाब कर दिया। हम एक-एक को चुन चुन कर मारेंगे। वेट एंड वॉच। मान जोत की लाश हरियाणा के सोनीपत में मिली है, मानजोत बंबिहा गैंग से जुड़ा हुआ था इस पर कई मामले दर्ज थे।

2020 में हुई थी गोल्डी के भाई की हत्या
गोल्डी बराड़ के भाई गुरलाल की हत्या पंजाब में साल 2020 में हुई थी। गुरलाल की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवला की हत्या गोल्डी और बिश्नोई ने करवाई थी। गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई लगातार बंबीहा गैंग पर हमला कर रहे हैं, बंबीहा गैंग के ज्यादातर लोग खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े हुए हैं।

अर्श डाला का राइट हैंड था सुक्खा
बता दें कि पिछले महीने कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा दुनुके की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुक्खा ए कैटगरी का गैंगस्टर था, उसका नाम भारत के मोस्ट वॉटेंड अपराधियों की उस लिस्ट में भी शामिल था। हमलावरों ने उसकी जान लेने के लिए उसे सिर में एक-दो नहीं, बल्कि 9 गोलियां उतार दी थीं। गैंगस्टर सुखदूल सिंह सुक्खा दुनुके खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था। वो कनाडा में रहकर भारत में अपने गुर्गों के जरिए वारदातों को अंजाम देता था। 

सुक्खा के सिर में उतार दी थीं 9 गोलियां
कनाडा के समय सुबह 9 बजे 30 मिनिट पर हमलावर उसके घर में दाखिल हुए और उसके सिर में 9 गोली मार दी। जिससे उसके सिर परखच्चे उड़ गए। पूरे कमरे में खून ही खून बिखर गया था। वारदात को अंजाम देकर हमलावर वहां से फरार हो गए। हमलावरों ने सुक्खा मारने से पहले कहा कि तूने गोल्डी के भाई गुरलाल बराड़ की हत्या करवाई थी। तेरा पूरा हाथ था उसमें। इसके बाद उसके सिर में 9 गोली मार दी गईं। सुक्खा की मां और बहन भी कनाडा में रहते हैं जबकि उसके ताया पंजाब के मोगा में रहते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!