EPFO Rules: एक से ज्यादा UAN मतलब भविष्य की कमाई पर बड़ा नुकसान, जानिए कैसे चुटकियों में मर्ज करें अपने खाते

Edited By Updated: 26 Dec, 2025 05:17 PM

having more than one uan means a big loss on your future earnings

आज के दौर में नौकरी बदलना आम बात है, लेकिन नई कंपनी जॉइन करते समय पुराना UAN नहीं बताना बड़ी गलती साबित हो सकता है। कई बार ऐसा होने पर EPFO आपके नाम पर नया UAN जारी कर देता है। परिणामस्वरूप, एक ही व्यक्ति के पास दो या उससे अधिक UAN हो जाते हैं, जो...

नेशनल डेस्क: आज के दौर में नौकरी बदलना आम बात है, लेकिन नई कंपनी जॉइन करते समय पुराना UAN नहीं बताना बड़ी गलती साबित हो सकता है। कई बार ऐसा होने पर EPFO आपके नाम पर नया UAN जारी कर देता है। परिणामस्वरूप, एक ही व्यक्ति के पास दो या उससे अधिक UAN हो जाते हैं, जो EPFO नियमों के खिलाफ है।

UAN क्यों जरूरी है?
UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक 12 अंकों का स्थायी नंबर है, जो पूरे करियर में सिर्फ एक ही होना चाहिए। इसी नंबर से आपके सभी PF खाते जुड़े रहते हैं। अगर PF राशि अलग-अलग UAN में बंटी हुई है, तो भविष्य में नुकसान सबसे ज्यादा ब्याज का होता है। EPFO केवल सक्रिय खातों पर ही नियमित ब्याज देता है। अगर कोई खाता तीन साल से निष्क्रिय रहता है, तो उस पर ब्याज बंद हो जाता है।


टैक्स के मामले में भी खतरा
अलग-अलग UAN में बटी नौकरी की अवधि पांच साल से ज्यादा हो, तो PF निकालते समय टैक्स देना पड़ सकता है। कारण: आप पांच साल की निरंतर सेवा साबित नहीं कर पाएंगे।


क्यों बन जाता है एक से ज्यादा UAN?

  • अक्सर गलत जानकारी की वजह से नया UAN बन जाता है।
  • आधार, पैन या नाम की स्पेलिंग में अंतर
  • जन्मतिथि का मिसमैच
  • पिछली कंपनी द्वारा एग्जिट डेट अपडेट न होना


UAN मर्ज कैसे करें?

  • सुनिश्चित करें कि आधार, पैन और EPFO रिकॉर्ड में नाम, जन्मतिथि और जेंडर एक जैसे हों।
  • KYC पूरी और वेरिफाइड हो और पुरानी नौकरी की एग्जिट डेट अपडेट हो।
  • EPFO मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • ‘One Member-One EPF Account’ सर्विस के जरिए पुराने PF अकाउंट को मौजूदा सक्रिय UAN में ट्रांसफर करें।
  • रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद ट्रैकिंग नंबर प्राप्त होगा, जिससे स्टेटस चेक किया जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!