Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटे इन 21 जिलों में भारी बारिश की संभावना, चलेगी तेज हवाएं...IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

Edited By Updated: 25 Jan, 2026 03:23 PM

heavy rainfall and strong winds are expected in these 21 districts over the next

मध्य प्रदेश अब ठंड की चपेट में है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी के असर से प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरा और कोल्ड-डे जैसे हालात बन गए हैं। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आज और कल यानी अगले 48 घंटों के दौरान 21...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश अब ठंड की चपेट में है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी के असर से प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कोहरा और कोल्ड-डे जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, रात और दिन के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आज और कल यानी अगले 48 घंटों के दौरान 21 जिलों में भारी बारिश के साथ कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर रहेगा।


अगले दो दिनों में मावठी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 27 और 28 जनवरी से मौसम में बदलाव होगा और प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। उत्तर भारत में फिलहाल दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव हैं। इसके अलावा लो प्रेशर एरिया और ट्रफ की सक्रियता भी बनी हुई है। इन कारकों के चलते बीते 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई।


27 और 28 जनवरी को बारिश के लिए चेतावनी
27 जनवरी को भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, विदिशा, सागर, श्योपुर, शिवपुरी, शाजापुर, अशोकनगर, आगर मालवा, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, रतलाम, राजगढ़, गुना, मंदसौर और नीमच में बारिश होने की संभावना है। वहीं, 28 जनवरी को जबलपुर, विदिशा, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, सतना, सागर, रायसेन, मैहर, मऊगंज, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, पन्ना, दमोह, कटनी, नरसिंहपुर और उमरिया में मावठी बारिश का अलर्ट है।


तेज हवाओं ने बढ़ाई ठंड
प्रदेश के अधिकांश शहरों में रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया। मंदसौर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं राजगढ़ में 7.4, नीमच के मरुखेड़ा में 7.9, कल्याणपुर में 8.2, पचमढ़ी में 8.2 और कटनी के करौंदी में 9.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। भोपाल और इंदौर में भी अचानक तापमान में गिरावट देखी गई। तेज सर्द हवाओं के चलते लोगों को ठंड में राहत कम ही महसूस हो रही है।


लोगों को मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से चेतावनी दी है कि अगले दो दिन ठंड और कोहरे के कारण सड़क पर सफर करते समय सतर्क रहें। विशेषकर सुबह और रात के समय वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!