Air India: बेंगलुरु से वाराणसी जा रही फ्लाइट हाइजैक करने की कोशिश? पायलट ने दरवाजा खोलने से किया इनकार, हिरासत में 9 पैसेंजर

Edited By Updated: 22 Sep, 2025 05:13 PM

hijacking of a bengaluru varanasi flight pilot refuses to open the door

वाराणसी जाने वाली एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह घटना फ्लाइट IX-1086 में हुई, जो सोमवार सुबह बेंगलुरु से रवाना हुई थी। इस दौरान उस यात्री ने कॉकपिट के...

नेशनल डेस्क: वाराणसी जाने वाली एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह घटना फ्लाइट IX-1086 में हुई, जो सोमवार सुबह बेंगलुरु से रवाना हुई थी। इस दौरान उस यात्री ने कॉकपिट के दरवाजे तक पहुंचकर सही पासकोड तक डाल दिया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। जैसे ही कोड एंटर हुआ, पायलट के पास अलर्ट पहुंचा और उन्होंने तुरंत दरवाजा लॉक ही रहने दिया, क्योंकि उन्हें लगा कि यह हाईजैक की कोशिश हो सकती है।

टॉयलेट समझकर खोल रहा था कॉकपिट का दरवाजा?
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि वह यात्री पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था। जब उससे सवाल किया गया कि वह कॉकपिट के पास क्यों गया, तो उसने बताया कि उसे लगा वह टॉयलेट है और वह दरवाजा उसी वजह से खोलना चाहता था। मगर जैसे ही फ्लाइट क्रू ने उसे बताया कि वह कॉकपिट का गेट है, वह बिना विरोध के लौट गया।  शख्‍स अपने 8 अन्य साथियों के साथ यात्रा कर रहा था और वहीं इन सभी 9 यात्रियों को सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।

पायलट की सतर्कता से टली अनहोनी
पायलट की सतर्कता ने किसी भी बड़े खतरे को टाल दिया। जैसे ही कॉकपिट के लॉक सिस्टम पर एक्टिविटी दर्ज हुई, पायलट ने सीसीटीवी की मदद से स्थिति देखी और तुरंत दरवाजा बंद रखा। घटना के बाद फ्लाइट को बिना किसी बाधा के वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

कैसे पता चला पासकोड?
सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि उस यात्री को कॉकपिट का पासकोड कैसे पता चला? क्या यह सुरक्षा में चूक है या फिर कोई लापरवाही हुई? फिलहाल एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियां इस सवाल की जांच कर रही हैं।

एयर इंडिया का बयान: सुरक्षा में कोई चूक नहीं
एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि "एक यात्री गलती से कॉकपिट की ओर बढ़ गया था, उसे लगा कि वह टॉयलेट जा रहा है।" एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि विमान की सुरक्षा प्रणाली पूरी तरह दुरुस्त थी और यात्रियों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ। सभी 9 यात्रियों, जिनमें यह संदिग्ध व्यक्ति भी शामिल था, को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद CISF को सौंप दिया गया, और मामले की जांच जारी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!