Honda के ग्राहकों को बड़ा झटका, भारत में बंद किया Amaze का ये वेरिएंट

Edited By Updated: 17 May, 2025 01:33 PM

honda amaze 2nd gen vx variant discontinued in india

Honda Amaze अपनी कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में काफी लोकप्रिय गाड़ी है, हालांकि बिक्री के आंकड़ों में यह मारुति सुजुकी डिजायर से पीछे रही है। कंपनी ने हाल ही में अमेज का तीसरा जनरेशन मॉडल बाजार में उतारा है, जिसके बाद दूसरी जनरेशन की बिक्री धीरे-धीरे कम...

ऑटो डेस्क. Honda Amaze अपनी कॉम्पैक्ट सेडान श्रेणी में काफी लोकप्रिय गाड़ी है, हालांकि बिक्री के आंकड़ों में यह मारुति सुजुकी डिजायर से पीछे रही है। कंपनी ने हाल ही में अमेज का तीसरा जनरेशन मॉडल बाजार में उतारा है, जिसके बाद दूसरी जनरेशन की बिक्री धीरे-धीरे कम होने लगी थी। स्टॉक खत्म होने तक होंडा ने इसकी बिक्री जारी रखी। आमतौर पर जब किसी कार का नया मॉडल आता है, तो पुराने मॉडल को बंद कर दिया जाता है। अब होंडा ने आधिकारिक तौर पर दूसरी जनरेशन के VX ट्रिम को भारतीय बाजार से हटा दिया है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने यह कदम क्यों उठाया है...

क्यों बंद हुआ अमेज का दूसरा जनरेशन मॉडल?

PunjabKesari

होंडा ने पिछले साल दिसंबर में अमेज का तीसरा जनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। नए मॉडल के आने के बाद भी कंपनी भारत में दूसरी जनरेशन की अमेज के S और VX वेरिएंट्स की बिक्री कर रही थी। लेकिन अब नई अमेज की बढ़ती मांग को देखते हुए होंडा धीरे-धीरे दूसरी जनरेशन के मॉडल को बंद करने की ओर बढ़ रही है। इसकी शुरुआत VX वेरिएंट को बंद करके की गई है। वर्तमान में दूसरी जनरेशन की अमेज का केवल S वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसे भी बंद कर देगी, हालांकि इस बारे में होंडा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अमेज S वेरिएंट: कीमत और फीचर्स

PunjabKesari

दूसरी जनरेशन की अमेज S के मैनुअल ट्रांसमिशन मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 7.62 लाख रुपये थी, जबकि ऑटोमैटिक (CVT) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.52 लाख रुपये थी। प्लैटिनम व्हाइट पर्ल रंग विकल्प के लिए थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ती थी। फीचर्स की बात करें तो इस कार में डुअल एयरबैग्स, LED DRLs (डे-टाइम रनिंग लाइट्स), LED टेल लाइट्स, 14-इंच के व्हील्स, मैनुअल एयर कंडीशनर (AC), 2-डिन म्यूजिक सिस्टम और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs (बाहरी रियरव्यू मिरर) जैसे फीचर्स मिलते थे।

इंजन और रंग विकल्प

इंजन की बात करें तो दूसरी जनरेशन की अमेज S में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 90 PS (हॉर्सपावर) की पावर और 110 Nm (न्यूटन मीटर) का टॉर्क पैदा करता था। इसमें 5-स्पीड मैनुअल या CVT (कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स का विकल्प मिलता था। यह कार रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और मेट्योरॉइड ग्रे मेटैलिक जैसे रंग विकल्पों में उपलब्ध थी।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!