Edited By Radhika,Updated: 03 Nov, 2025 06:07 PM

होंडा ने अपनी पॉपुलर मिडसाइज़ एसयूवी Honda Elevate का एक Special Edition बाज़ार में पेश किया है। इस नए एडिशन को ADV Edition नाम दिया गया है, जिसे ग्राहक टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर Dealer-level fitment के रूप में खरीद सकते हैं। इस विशेष मॉडल की शुरुआती...
ऑटो डेस्क: होंडा ने अपनी पॉपुलर मिडसाइज़ एसयूवी Honda Elevate का एक Special Edition बाज़ार में पेश किया है। इस नए एडिशन को ADV Edition नाम दिया गया है, जिसे ग्राहक टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर Dealer-level fitment के रूप में खरीद सकते हैं। इस विशेष मॉडल की शुरुआती कीमत ₹15.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
एक्सटीरियर
एलिवेट एडीवी एडिशन के सामने के हिस्से में हुड पर नारंगी हाइलाइट्स वाले डेकल्स दिए गए हैं। ग्रिल के चारों ओर और हेडलाइट्स को जोड़ने वाले ट्रिम पर अब क्रोम की जगह पूरी तरह से ब्लैक (काला) फिनिश है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें फेंडर पर ADV लोगो, 16-इंच के ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए हैं। रूफ रेल्स, ORVMs, डोर मोल्डिंग, विंडो लाइन, शार्क-फिन एंटीना और डोर हैंडल को भी काले रंग में रंगा गया है। डुअल-टोन वर्जन में C-पिलर को भी काला रंग दिया गया है। रियर में नारंगी हाइलाइट्स के साथ बॉडी-कलर रियर स्किड प्लेट और टेलगेट पर एक खास ADV बैज दिया है।

कलर ऑप्शन
यह एडिशन केवल मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और लूनर सिल्वर मेटैलिक के मोनो-टोन और डुअल-टोन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।

इंटीरियर और फीचर्स
एडीवी एडिशन का केबिन पूरी तरह से ऑल-ब्लैक थीम पर आधारित है, जिसे नारंगी रंग के एक्सेंट से सजाया गया है। सीटों पर नारंगी रंग की सिलाई और ADV लोगो उभरे हुए हैं, जो स्पोर्टी लुक देते हैं। केबिन में एक खास एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप भी दिया गया है। डीलर-लेवल फिटमेंट के तहत इसमें 360-डिग्री कैमरा भी जोड़ा गया है। बाकी फीचर लिस्ट स्टैंडर्ड ZX ट्रिम के समान ही है—इसमें सनरूफ, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन (Apple CarPlay और Android Auto के साथ), 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और कनेक्टेड कार तकनीक शामिल हैं।
पावर और परफॉर्मेंस
होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही भरोसेमंद 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121hp की अधिकतम पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है।