भारत में लॉन्च हुआ Honda Elevate का'ADV Edition', 15.29 लाख रुपये है इसकी कीमत

Edited By Updated: 03 Nov, 2025 06:07 PM

honda elevate  adv edition  launched in india priced at 15 29 lakh

होंडा ने अपनी पॉपुलर मिडसाइज़ एसयूवी Honda Elevate का एक Special Edition बाज़ार में पेश किया है। इस नए एडिशन को ADV Edition नाम दिया गया है, जिसे ग्राहक टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर Dealer-level fitment के रूप में खरीद सकते हैं। इस विशेष मॉडल की शुरुआती...

ऑटो डेस्क: होंडा ने अपनी पॉपुलर मिडसाइज़ एसयूवी Honda Elevate का एक Special Edition बाज़ार में पेश किया है। इस नए एडिशन को ADV Edition नाम दिया गया है, जिसे ग्राहक टॉप-स्पेक ZX ट्रिम पर Dealer-level fitment के रूप में खरीद सकते हैं। इस विशेष मॉडल की शुरुआती कीमत ₹15.29 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

PunjabKesari

एक्सटीरियर

एलिवेट एडीवी एडिशन के सामने के हिस्से में हुड पर नारंगी हाइलाइट्स वाले डेकल्स दिए गए हैं। ग्रिल के चारों ओर और हेडलाइट्स को जोड़ने वाले ट्रिम पर अब क्रोम की जगह पूरी तरह से ब्लैक (काला) फिनिश है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें फेंडर पर ADV लोगो, 16-इंच के ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए हैं। रूफ रेल्स, ORVMs, डोर मोल्डिंग, विंडो लाइन, शार्क-फिन एंटीना और डोर हैंडल को भी काले रंग में रंगा गया है। डुअल-टोन वर्जन में C-पिलर को भी काला रंग दिया गया है। रियर में नारंगी हाइलाइट्स के साथ बॉडी-कलर रियर स्किड प्लेट और टेलगेट पर एक खास ADV बैज दिया है।

PunjabKesari

कलर ऑप्शन

 यह एडिशन केवल मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक और लूनर सिल्वर मेटैलिक के मोनो-टोन और डुअल-टोन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।

PunjabKesari

इंटीरियर और फीचर्स

एडीवी एडिशन का केबिन पूरी तरह से ऑल-ब्लैक थीम पर आधारित है, जिसे नारंगी रंग के एक्सेंट से सजाया गया है। सीटों पर नारंगी रंग की सिलाई और ADV लोगो उभरे हुए हैं, जो स्पोर्टी लुक देते हैं। केबिन में एक खास एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप भी दिया गया है। डीलर-लेवल फिटमेंट के तहत इसमें 360-डिग्री कैमरा भी जोड़ा गया है। बाकी फीचर लिस्ट स्टैंडर्ड ZX ट्रिम के समान ही है—इसमें सनरूफ, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन (Apple CarPlay और Android Auto के साथ), 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और कनेक्टेड कार तकनीक शामिल हैं।

पावर और परफॉर्मेंस

होंडा एलिवेट एडीवी एडिशन के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही भरोसेमंद 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 121hp की अधिकतम पावर और 145Nm का टॉर्क  जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!