Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर भारी डिस्काउंट, खरीदने पर करें 32,000 रुपए तक की बचत

Edited By Updated: 02 Feb, 2025 11:01 AM

huge discount on samsung galaxy s24 ultra 5g

सैमसंग ने हाल ही में अपनी नई Galaxy 25 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें Galaxy 25, Galaxy 25 Plus और Galaxy 25 Ultra जैसे तीन नए स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके साथ ही सैमसंग के पिछले मॉडल्स पर भी बड़ी छूट देखने को मिल रही है। खासकर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G...

गैजेट डेस्क. सैमसंग ने हाल ही में अपनी नई Galaxy 25 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें Galaxy 25, Galaxy 25 Plus और Galaxy 25 Ultra जैसे तीन नए स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके साथ ही सैमसंग के पिछले मॉडल्स पर भी बड़ी छूट देखने को मिल रही है। खासकर Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो अब 32,000 रुपए तक सस्ता मिल रहा है। इस फोन में S Pen और बेहतरीन AI फीचर्स हैं, जो यूजर्स के काम को और भी आसान बना देते हैं। चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में...


डिस्काउंट ऑफर

PunjabKesari

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्मार्टफोन की कीमत पहले 1,34,999 रुपए थी, जो अब 1,02,948 रुपए रह गई है। इस फोन पर कुछ 32,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा अगर आप Federal Bank Credit Card EMI ऑप्शन का उपयोग करते हैं, तो आपको 2,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है। वहीं IDFC FIRST Bank Credit Card EMI ऑप्शन से 1,000 रुपए की छूट मिल रही है।

अच्छा एक्सचेंज ऑफर 

PunjabKesari

अमेजन पर Galaxy S24 Ultra 5G पर एक और खास एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे आप 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप अपना पुराना iPhone 11 एक्सचेंज करते हैं, तो आपको 13,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है। हालांकि, यह छूट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी। मतलब आपका पुराना फोन जितना अच्छा होगा, उतनी ही ज्यादा छूट आपको मिलेगी।

फीचर्स

PunjabKesari
इस फ्लैगशिप फोन में 6.8 इंच का 120Hz QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2,600 निट्स है। फोन में 12GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है, साथ ही इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग और 5,000 mAh की बैटरी मिलती है।

कैमरे की बात करें तो इस फोन में 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का 5x टेलीफोटो लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का 3x ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया है। इसके अलावा सबसे खास फीचर S Pen है, जो न सिर्फ फोन को कंट्रोल करने में मदद करता है, बल्कि इसमें बेहतरीन AI फीचर्स भी हैं, जो आपके स्मार्टफोन अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!