होटल के कमरे में बॉयफ्रेंड के साथ पत्नी का अश्लील डांस देखा तो पति ने फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 02:03 PM

husband suicide dobh village rohtak haryana wife dacne video divya

हरियाणा के रोहतक जिले के जिले के डोभ गांव में एक विवाहित युवक की आत्महत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं। मृतक मगन की आत्महत्या से पहले बनाई गई वीडियो रिकॉर्डिंग से यह साफ हुआ है कि उसकी पत्नी दिव्या ने अपने प्रेमी दीपक (जो कि...

नेशनल डेस्क – हरियाणा के रोहतक जिले के जिले के डोभ गांव में एक विवाहित युवक की आत्महत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासे सामने आ रहे हैं। मृतक मगन की आत्महत्या से पहले बनाई गई वीडियो रिकॉर्डिंग से यह साफ हुआ है कि उसकी पत्नी दिव्या ने अपने प्रेमी दीपक (जो कि महाराष्ट्र पुलिस में कार्यरत है) के साथ मिलकर एक अश्लील डांस वीडियो होटल में शूट किया और उसे जानबूझकर मगन को भेजा गया।

होटल में प्रेमी संग बनाई वीडियो, पति को भेजा
मगन ने अपने 4 मिनट 2 सेकंड के वीडियो बयान में खुलासा किया कि उसकी पत्नी दिव्या का महाराष्ट्र पुलिस में तैनात दीपक के साथ अवैध संबंध है। दोनों ने एक होटल में मिलकर डांस करते हुए एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे मगन के फोन पर भेजा। इस वीडियो को देखने के बाद वह गहरे मानसिक तनाव में चला गया।

वीडियो भेजने का उद्देश्य: मानसिक दबाव और अपमान
मगन के अनुसार, यह वीडियो सिर्फ उसे नीचा दिखाने और मानसिक रूप से तोड़ने के मकसद से भेजा गया था। इससे वह सामाजिक रूप से भी शर्मिंदा हुआ और खुद को ठगा महसूस करने लगा। उसने बताया कि यह वीडियो भेजने के पीछे एक गहरी साजिश थी, जिससे उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया।

PunjabKesari

पैसों की जबरन मांग और भावनात्मक शोषण
मगन ने वीडियो में बताया कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने उस पर लगातार 5 लाख रुपये देने का दबाव बनाया। कहा गया कि यह राशि दीपक को पुलिस विभाग में प्रमोशन दिलवाने के लिए जरूरी है। विवश होकर मगन ने अपनी फसल और घर के गहने बेच दिए, और यह रकम पत्नी दिव्या के खाते में भेज दी। लेकिन अगले ही दिन दिव्या ने वह पूरी रकम दीपक के खाते में ट्रांसफर कर दी।

माता-पिता की हत्या और जमीन बेचने की योजना
मगन के वीडियो में सबसे गंभीर आरोप यह है कि दिव्या और दीपक उस पर अपने माता-पिता की हत्या करने का दबाव बना रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर वह अपने माता-पिता को मार देता, तो वह उनकी जमीन बेचकर मुंबई जाकर वहां नई जमीन खरीद सकता था और तीनों वहीं बस सकते थे। मगन ने यह भी कहा कि वह इस घिनौनी योजना में शामिल नहीं होना चाहता था, लेकिन लगातार दबाव में था और मानसिक रूप से टूट चुका था।

आत्महत्या की जांच में वीडियो बना प्रमुख सबूत
इस पूरे प्रकरण में मगन का आखिरी वीडियो, जिसमें वह आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को दोषी ठहराता है, अब पुलिस जांच का मुख्य आधार बन गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र पुलिस से भी संपर्क कर रही है, क्योंकि दीपक एक सरकारी कर्मचारी है।

 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!