Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 02 Jun, 2025 11:47 AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद खास होने जा रहा है। लेकिन इस बार BCCI ने एक बड़ा बदलाव किया है जो खिताबी मुकाबले की दिशा और दशा दोनों तय कर सकता है।
नेशनल डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद खास होने जा रहा है। लेकिन इस बार BCCI ने एक बड़ा बदलाव किया है जो खिताबी मुकाबले की दिशा और दशा दोनों तय कर सकता है। अगर बारिश हुई और मैच नहीं हो पाया तो क्या होगा? किसे चैंपियन घोषित किया जाएगा? क्या सुपर ओवर होगा? और क्या इस बार रिजर्व डे है? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानिए इस रिपोर्ट में, बिल्कुल आसान भाषा में।
IPL 2025 Final कब और कहां?
आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और फाइनल के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। लेकिन इस बार एक बड़ा बदलाव है इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है।
बारिश ने डाला खलल तो क्या होगा?
अब सवाल ये उठता है कि अगर 3 जून को बारिश हो गई और मैच प्रभावित हुआ तो क्या होगा? तो जवाब ये है कि फाइनल में मैच को हर हाल में कराने की कोशिश की जाएगी।
-
अंपायर्स और रेफरी की ओर से कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराने की कोशिश की जाएगी।
-
मैच को पूरा करने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट यानी दो घंटे तक इंतजार किया जा सकता है।
-
अगर इन 2 घंटे में भी खेल नहीं हो पाया तो रिजर्व डे की तरह अगला दिन नहीं मिलेगा।
पूरी तरह रद्द हुआ फाइनल तो चैंपियन कैसे तय होगा?
अगर बारिश की वजह से पूरा मैच ही रद्द हो जाता है और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी तो फिर IPL के नियमों के मुताबिक उस टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा जो लीग स्टेज में टॉप पर रही थी। मतलब यह कि फाइनल में पहुंची दोनों टीमों में से जिसने लीग स्टेज में ज्यादा अंक या बेहतर नेट रनरेट के साथ जगह बनाई थी, वही IPL 2025 की विजेता मानी जाएगी।
समझिए IPL 2025 का फाइनल समीकरण
उदाहरण के लिए, अगर फाइनल मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होता है और बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो पंजाब किंग्स को चैंपियन घोषित किया जाएगा।
IPL फाइनल में पहले क्या होता था?
2024 तक IPL के हर फाइनल मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे रखा जाता था। यानी अगर फाइनल वाले दिन बारिश हो जाती तो अगले दिन पूरा मैच या बचा हुआ मैच कराया जाता था। लेकिन 2025 में ये सिस्टम बदल दिया गया है। अब सिर्फ फाइनल वाले दिन ही मैच होगा, और अगर नहीं हो पाया तो लीग स्टेज की टॉप टीम को खिताब मिलेगा।
क्यों बदला गया नियम?
IPL के अधिकारियों का मानना है कि
-
लीग स्टेज के प्रदर्शन को अहमियत देनी चाहिए
-
लॉजिस्टिक्स और इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल को देखते हुए रिजर्व डे रखना मुश्किल हो गया था
-
अतिरिक्त 2 घंटे देने से मैच होने की संभावना बनी रहती है