Edited By Parveen Kumar,Updated: 28 Jun, 2025 08:11 PM

साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की पहली साल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले में एक नया मोड़ आया है। मुख्य आरोपी के पिता ने साफ कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी पाया गया तो उसे कानून के अनुसार सख्त सजा मिलनी चाहिए।
नेशनल डेस्क: साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की पहली साल की छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले में एक नया मोड़ आया है। मुख्य आरोपी के पिता ने साफ कहा है कि अगर उनका बेटा दोषी पाया गया तो उसे कानून के अनुसार सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि उनका बेटा तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई से जुड़ा है, लेकिन कानून सबके लिए बराबर है।
आरोपी के पिता ने मीडिया से कहा कि वे न्याय व्यवस्था पर भरोसा रखते हैं और जांच के बाद जो भी फैसला होगा, उसे मानेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने बेटे को पूरी कोशिश से पढ़ाया-लिखाया, लेकिन पिछले कई सालों से बेटा उनसे दूर था और अब अगर वह किसी गलत काम में फंसा है तो उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं।
उन्होंने कॉलेज के माहौल पर भी बात की और कहा कि वहां गुटबाजी होती थी और उनके बेटे के गुट के लोग अक्सर एक-दूसरे से टकराते थे। साथ ही, उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति बड़ी कानूनी लड़ाई लड़ने लायक नहीं है, वे सिर्फ अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी गुजार रहे हैं।