‘राहुल गांधी किसी काम के नहीं, इसलिए शादी नहीं हुई’ इस BJP MLA के कांग्रेस नेता को लेकर बिगड़े बोल, अखिलेश यादव पर भी बोला हमला

Edited By Updated: 23 Dec, 2025 04:47 PM

controversy erupts over bjp mla s personal remark on rahul gandhi

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की तिर्वा सीट से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी को 'झूठ की राजनीति' करने वाला बताया। इस दौरान विधायक...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले की तिर्वा सीट से भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है। एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी को 'झूठ की राजनीति' करने वाला बताया। इस दौरान विधायक ने राहुल गांधी के अविवाहित होने को लेकर भी विवादित तंज कसा।

ये भी पढें- Aravalli Controversy: अरावली की नई परिभाषा पर छिड़ा 'महायुद्ध', जानें क्या है पूरा विवाद और क्यों हो रहा है इसका विरोध?

राहुल गांधी पर कसा व्यक्तिगत तंज

विधायक कैलाश राजपूत मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित 'किसान सम्मान समारोह' में शिरकत करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया और कहा, "राहुल गांधी किसी काम के नहीं हैं, शायद इसीलिए उनकी अभी तक शादी भी नहीं हुई।" विधायक के इस निजी हमले ने नए सियासी विवाद को जन्म दे दिया है।

ये भी पढ़ें- Mahindra Car Discount :जल्दी करें! कहीं हाथ से निकल न जाए ये मौका, महिंद्रा इन गाड़ियों पर दे रहा है लाखों का डिस्काउंट

'झूठ के सहारे नहीं जीता जा सकता चुनाव'

राजपूत ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन दोनों नेताओं ने 'संविधान खतरे में है' जैसा झूठा प्रचार कर सीटें तो जीत लीं, लेकिन अब जनता इनकी हकीकत समझ चुकी है। उन्होंने 'वोट चोर-गद्दी छोड़' के नारे पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने पहले ही इन्हें नकार दिया है और यूपी में भी आगामी चुनावों में भाजपा भारी बहुमत से वापसी करेगी।

ये भी पढ़ें- Fast food is a health hazard: क्यों बन रहा है फास्ट फूड मौत की वजह? Health Experts ने जारी की ये चेतावनी

आगामी चुनावों पर बड़ा दावा

विधायक ने विश्वास जताया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा के पहले से कहीं अधिक विधायक जीतेंगे। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, वे केवल भ्रम फैलाकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, जिसमें वे अब सफल नहीं होंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!