Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 02 Jun, 2025 02:07 PM

अगर आप छोटे-छोटे निवेश से भविष्य के लिए बड़ी रकम तैयार करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस स्कीम में आप हर महीने एक निश्चित राशि जमा करते हैं और ब्याज सहित 5 साल बाद मोटी रकम पा सकते हैं।
नेशलन डेस्क: अगर आप छोटे-छोटे निवेश से भविष्य के लिए बड़ी रकम तैयार करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस स्कीम में आप हर महीने एक निश्चित राशि जमा करते हैं और ब्याज सहित 5 साल बाद मोटी रकम पा सकते हैं।
₹5000 महीने की निवेश से कितना मिलेगा
अगर आप पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में हर महीने ₹5000 जमा करते हैं तो 60 महीनों यानी 5 साल बाद आपको कुल ₹3,56,830 मिलेंगे। यानी कुल निवेश ₹3 लाख का होगा और आपको इस पर ₹56,830 का ब्याज मिलेगा। वर्तमान में पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है। यह स्कीम 60 महीने यानी 5 साल की होती है। ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंड होता है जिससे रिटर्न और भी बेहतर बनता है।
बिना जोखिम की स्कीम
पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि ये सरकार द्वारा समर्थित होती है। इसमें निवेश करने पर बाजार जोखिम नहीं होता और रिटर्न भी पहले से तय होता है। जो लोग मंथली इनकम से थोड़ा-थोड़ा सेव करके भविष्य के लिए एक बड़ा फंड बनाना चाहते हैं उनके लिए ये स्कीम एक बढ़िया विकल्प है। RD खाते को पोस्ट ऑफिस या ऑनलाइन माध्यम से खोला जा सकता है।