Edited By Archna Sethi,Updated: 14 Oct, 2023 06:40 PM

इग्नू ने 20 अक्तूबर तक बढ़ाई दाखिले की तिथि
चण्डीगढ़,14 अक्तूबर- (अर्चना सेठी) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी यह है कि यहां पर जुलाई 2023 सत्र के विभिन्न ऑनलाइन डिस्टैंस लर्निंग (ओडीएल), डिस्टैंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेस में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अक्तूबर, 2023 कर दी है।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इग्नू ने सर्टिफिकेट कोर्सेस को छोडक़र अन्य सभी ओडीएल और ऑनलाइन मोड के कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स अब 20 अक्टूबर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेस में दाखिले हेतु आवेदन इग्नू के पोर्टल, ignouadmission.samarth.edu.in पर करना होगा। आवेदन के दौरान ही उन्हें पहले सेमेस्टर की कोर्स फीस भी ऑनलाइन भरनी होगी। कोर्स और फीस की जानकारी स्टूडेंट्स दोनों ही पोर्टल पर दिए गए ‘प्रोग्राम इंफॉर्मेशन’ लिंक से देख सकते हैं।