शादी के 5 साल बाद देवर पर फिदा हो गई पत्नी, पति नहीं कर पाया बर्दाश्त तो कर डाला 'वो' वाला कांड...

Edited By Updated: 28 Sep, 2025 11:08 AM

in bhagalpur a man brutally murdered his own mother in law in a fit of rage

बिहार के भागलपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। शादी के 5 साल बाद पत्नी का दिल अपने देवर पर आ गया और उसने पति को छोड़कर देवर से शादी कर ली। इस बात से नाराज़ पति ने गुस्से में आकर अपनी पूर्व पत्नी या छोटे भाई (देवर) को...

नेशनल डेस्क। बिहार के भागलपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। शादी के 5 साल बाद पत्नी का दिल अपने देवर पर आ गया और उसने पति को छोड़कर देवर से शादी कर ली। इस बात से नाराज़ पति ने गुस्से में आकर अपनी पूर्व पत्नी या छोटे भाई (देवर) को निशाना बनाने के बजाय अपनी सास की चाकू मारकर हत्या कर दी।

क्या है देवर-भाभी के रिश्ते और हत्या का पूरा मामला?

यह मामला भागलपुर के शाहकुंड स्थित गौरा गांव का है जहां मोहम्मद आफताब की शादी 5 साल पहले शबनम से हुई थी।

पति का अत्याचार 

शबनम के अनुसार आफताब अक्सर नशे में धुत रहता था और उसके साथ मारपीट करता था। पंचायती के बावजूद उसका व्यवहार नहीं सुधरा और वह घर खर्च भी नहीं देता था।

यह भी पढ़ें: Post Office Schemes: पैसा डबल! पोस्ट ऑफिस की इन 5 धांसू स्कीम्स में मिलता है बैंक से भी ज़्यादा रिटर्न, जानें कैसे?

नजदीकियां और दूसरी शादी 

पति के बुरे बर्ताव के कारण शबनम और आफताब के छोटे भाई इम्तियाज के बीच नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने लगभग छह महीने पहले शादी कर ली।

आफताब का गुस्सा 

पत्नी के इस कदम से आफताब बुरी तरह आग बबूला था और गुस्से में प्रतिशोध लेने की फिराक में था।

आंगन में सो रही सास पर दामाद ने किया हमला

अपने गुस्से में अंधा होकर आफताब ने अपनी पूर्व पत्नी शबनम की मां यानी अपनी सास कौशर को निशाना बनाया। गुरुवार देर रात करीब डेढ़ बजे जब शबनम की मां कौशर आंगन में सो रही थीं तब दामाद मोहम्मद आफताब वहां पहुंचा। उसने चाकू से कौशर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चीख सुनकर शबनम दौड़कर आई लेकिन तब तक दामाद आफताब मौके से फरार हो चुका था। गंभीर रूप से घायल कौशर को तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Urinary Tract Infection: यूरिन इंफेक्शन को हमेशा के लिए कहें बाय-बाय! ट्राई करें ये खास आयुर्वेदिक चाय, तुरंत मिलेगी राहत

पुलिस जांच में उलझन

यह घटना सजोर और मधुसूदनपुर थाने के बॉर्डर पर हुई है जिसके कारण पुलिस की जांच शुरुआत में थोड़ी उलझ गई थी।

अधिकारी का बयान 

भागलपुर के सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने सत्यापन के बाद बताया कि घटनास्थल मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में ही पड़ता है। फिलहाल डीएसपी ने पुष्टि की है कि महिला की हत्या उसके दामाद ने की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी आफताब की तलाश जारी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!