जल्द उड़ेंगी 3 नई एयरलाइंस: शंख, अल हिंद और फ्लाईएक्सप्रेस को मिली सरकार की मंजूरी, जानें कब शुरू होंगी उड़ानें

Edited By Updated: 27 Dec, 2025 02:14 PM

india aviation ministry noc al hind air shankh air flyexpress

भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमानन क्षेत्र में विस्तार करते हुए अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्रदान किया है। केरल के अल हिंद ग्रुप द्वारा संचालित 'अल हिंद एयर' कोच्चि को अपना मुख्य केंद्र बनाकर तीन ATR...

नेशनल डेस्क : भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने देश में तीन नई एयरलाइनों शंख एयर (Shankh Air), अल हिंद एयर (Al Hind Air), और फ्लाईएक्सप्रेस (FlyExpress) के परिचालन का रास्ता साफ कर दिया है। मंत्रालय ने इन तीनों कंपनियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) जारी कर दिया है।

यह महत्वपूर्ण निर्णय ऐसे समय में लिया गया है जब भारतीय विमानन उद्योग हाल ही में इंडिगो (IndiGo) द्वारा नए फ्लाइंग नियमों के कारण बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द किए जाने से उपजे संकट से जूझ रहा था। नए खिलाड़ियों के आने से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने और यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलने की उम्मीद है।

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के माध्यम से इस विकास की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "पिछले एक सप्ताह के दौरान, भारतीय आसमान में उड़ान भरने की आकांक्षा रखने वाली नई एयरलाइनों—शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस की टीमों से मिलकर प्रसन्नता हुई। जहां शंख एयर को पहले ही मंत्रालय से NOC मिल चुका था, वहीं अल हिंद एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को इस सप्ताह अपना NOC प्राप्त हुआ है।"

मंत्री ने आगे जोर देते हुए कहा कि मंत्रालय का निरंतर प्रयास रहा है कि भारतीय विमानन क्षेत्र में अधिक एयरलाइनों को प्रोत्साहित किया जाए, जो दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है। उन्होंने 'उड़ान' (UDAN) जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया, जिसने स्टार एयर, इंडिया वन एयर और फ्लाई91 जैसे छोटे वाहकों को सफल होने में मदद की है।

अल हिंद एयर (Al Hind Air) के बारे में
अल हिंद एयर केरल स्थित प्रतिष्ठित अल हिंद ग्रुप की एक नई क्षेत्रीय कम्यूटर एयरलाइन पहल है। अल हिंद ग्रुप यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में एक स्थापित और पुराना नाम है।

नेतृत्व: मोहम्मद हारिस थट्टारथिल वर्तमान में अल हिंद ग्रुप ऑफ कंपनीज में निदेशक और अध्यक्ष स्तर के नेता के रूप में कार्यरत हैं।

मुख्य केंद्र (Hub): इस एयरलाइन का मुख्यालय कोच्चि में है। कंपनी कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) को अपने प्राथमिक हब के रूप में उपयोग करेगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए केरल के हवाई अड्डों के नेटवर्क का लाभ उठाएगी।

बेड़ा (Fleet): कंपनी की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, अल हिंद एयर तीन ATR 72-600 मॉडल विमानों के बेड़े के साथ एक क्षेत्रीय कम्यूटर एयरलाइन के रूप में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है।

कब शुरू होगा परिचालन?
हालांकि अल हिंद एयर ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त कर लिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उड़ानें तुरंत शुरू हो जाएंगी। नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार, वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए एयरलाइन को अभी भी विमान और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से एयर ऑपरेटर परमिट (AOP) सहित अन्य आवश्यक संपत्तियां और मंजूरी प्राप्त करने की आवश्यकता है।

एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) प्राप्त करना किसी भी एयरलाइन के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण और अंतिम नियामक चरण होता है। अल हिंद एयर वर्तमान में इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए नियामक अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। हालांकि कंपनी का लक्ष्य इसी वर्ष परिचालन शुरू करने का था, लेकिन साल खत्म होने में अब बहुत कम समय शेष है, जिससे वास्तविक परिचालन शुरू होने में कुछ देरी होने की संभावना है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!