Edited By Anu Malhotra,Updated: 19 Nov, 2023 03:47 PM

फैंस के लंबे समय के इंतजार को खत्म करते हुए आज 19 नवंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए-लिए बड़े-बड़े लोग इस स्टेडियम में मौजूद है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने साउथ...
नेशनल डेस्क: फैंस के लंबे समय के इंतजार को खत्म करते हुए आज 19 नवंबर को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए-लिए बड़े-बड़े लोग इस स्टेडियम में मौजूद है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।
इस बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं देते हुए एक ऐसी कविता पेश की है। इस वीडियो को सोनी टीवी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए एक कविता कही।
बिग बी ने कहा, "प्रिय रोहित और टीम इंडिया, आज वो दिन है, जिस दिन के लिए आपने और आपकी टीम ने कई सालों से मेहनत की है। आपके साथ-साथ इस देश ने इस खास दिन का इंतजार किया है। हम सब मिलकर टीम के हर सदस्य को यही कहना चाहेंगे कि जब आज आप मैदान में होंगे, तो आपके साथ-साथ 140 करोड़ देशवासी भी होंगे।
अमिताभ बच्चन ने कहा, "आज मैदान में आपके 11 साथियों के साथ देशवासियों की सांसें भी शामिल होगी। आज 140 भारतीयों की हिम्मत आपके साथ मैदान में उतरेगी। हर भारतीय का जोश आपके साथ दौड़ेगा
जब विजयी होकर विश्वकप आपके हाथ में होगा, तो 140 करोड़ लोग बोलेंगे, 'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा"।