अमेरिका में भारतीय युवक ने ट्रक से व्हाइट हाउस पर हमले का अपराध कबूला, बताई हैरानीजनक वजह

Edited By Updated: 14 May, 2024 11:08 AM

indian national pleads guilty to attacking white house with truck

अमेरिका में भारतीय युवक ने ट्रक से व्हाइट हाउस पर हमले का अपराध कबूल लिया है। आरोपी ने  हमले की जो वजह बताई वो बेहद हैरान करने

वाशिंगटनः अमेरिका में भारतीय  युवक ने ट्रक से व्हाइट हाउस पर हमले का अपराध कबूल लिया है। आरोपी ने  हमले की जो वजह बताई वो बेहद हैरान करने वाली है। अमेरिका के एक अटॉर्नी के अनुसार अमेरिका में स्थायी निवासी भारतीय नागरिक वरशित कांदुला (20) ने  कबूला कि उसने लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को नाजी जर्मनी की विचारधारा से प्रेरित तानाशाही में बदलने के इरादे से ट्रक से व्हाइट हाउस पर हमला किया था ।

PunjabKesari

अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच हुए समझौते के वक्तव्य के अनुसार मिसूरी में सेंट लुईस के रहने वाले वरशित कांदुला ने भाड़े के एक ट्रक को व्हाइट हाउस के परिसर में घुसा दिया और वह राजनीतिक सत्ता पर कब्जा करने के लिए व्हाइट हाउस तक पहुंचने का प्रयास कर रहा था। अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश डाबनी एल. फ्रेडरिक ने कांदुला को सजा सुनाने के लिए 23 अगस्त की तारीख तय की है। अमेरिकी अटॉर्नी मैथ्यू ग्रेव्स ने सोमवार को कहा कि कांदुला का इरादा लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को नाजी जर्मनी की विचारधारा से प्रेरित तानाशाही वाली सरकार में बदलना और खुद को अमेरिका का सर्वेसर्वा बनाना था।

PunjabKesari

न्याय विभाग ने कहा कि कांदुला ने जांचकर्ताओं के सामने स्वीकार किया कि अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिए यदि आवश्यक होता तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति और अन्य लोगों की हत्या के लिए बंदोबस्त करने को तैयार था। विभाग ने कहा कि उसकी हरकतों का मकसद डरा-धमकाकर या दबाव डालकर सरकार के कामकाज को प्रभावित करना था।

PunjabKesari

अदालती दस्तावेजों के अनुसार कांदुला 22 मई, 2023 की दोपहर सेंट लुईस, मिसोरी से एक वाणिज्यिक विमान से वाशिंगटन डीसी के लिए रवाना हुआ था। कांदुला शाम करीब 5:20 बजे ड्यूल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा और उसने 6:30 बजे एक ट्रक किराए पर लिया। वह भोजन और गैस के लिए रुका और फिर वाशिंगटन डीसी चला गया, जहां रात 9:35 बजे उसने ट्रक को व्हाइट हाउस के बाहर लगे अवरोधकों से टकराया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!