इंडियन सर्विलांस ड्रोन लद्दाख में हुआ क्रैश, सभी उड़ानें सस्पेंड

Edited By Updated: 13 Feb, 2023 08:26 PM

indian surveillance drone crashes in ladakh all flights suspended

लद्दाख में भारतीय निगरानी ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसकी वजह से सभी नागरिक उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि घटना आज सुबह घटी। हालांकि इस बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है।

नेशनल डेस्कः लद्दाख में भारतीय निगरानी ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसकी वजह से सभी नागरिक उड़ानों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि इस बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है। 

भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को देखते हुए पिछले साल जुलाई में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सेना को वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों और पहाड़ी इलाकों में सटीक निगरानी करने के लिए स्वदेशी रूप से विकसित ड्रोन उपलब्ध कराए थे। 

माना जा रहा है कि जो निगरानी ड्रोन आज दुर्घटना का शिकार हुआ है, वह ड्रोन के इन्हीं बेड़े में शामिल था। दुर्घटना के बाद एयरपोर्ट और उड़ानों को कोई मुश्किल न आएं, इसलिए लद्दाख एयरपोर्ट प्रधारिकरण ने सभी नागरिक उड़ानों को सस्पेंड करने का फैसला किया।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!