नए साल के मौके पर वैष्णो देवी में भारी भीड़, यात्रा रजिस्ट्रेशन किया गया सस्पेंड, जानें कब तक प्रभावी रहेगा ये नियम

Edited By Updated: 31 Dec, 2025 09:37 PM

the travel registration has been suspended

नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। हालात ये हैं कि पैर रखने की भी जगह नहीं है। ऐसे में श्रद्धालुओं को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और व्यवस्थाएं भी सही ढंग से चलाना एक बड़ी चुनौती बन रही है। इस...

नेशनल डेस्कः नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। हालात ये हैं कि पैर रखने की भी जगह नहीं है। ऐसे में श्रद्धालुओं को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और व्यवस्थाएं भी सही ढंग से चलाना एक बड़ी चुनौती बन रही है। इस बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने भारी भीड़ के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा रजिस्ट्रेशन कल सुबह (1 जनवरी) तक के लिए सस्पेंड कर दिया है। यानी फिलहाल नए श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन अस्थायी रूप से बंद रहेगा, ताकि पहले से मौजूद यात्रियों की सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।

नए साल पर धार्मिक और पर्यटन स्थलों में जबरदस्त भीड़

नए साल की वजह से देशभर के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कश्मीर में श्रीनगर, गुलमर्ग और सोनमर्ग से लेकर हिमाचल के मनाली और शिमला तक, हर जगह पर्यटकों की भरमार है। इसी तरह उत्तराखंड के नैनीताल में भी हालात कुछ ऐसे ही बने हुए हैं।

धार्मिक स्थलों की बात करें तो मथुरा, वृंदावन, अयोध्या, काशी, जगन्नाथपुरी, द्वारका, माता वैष्णो देवी, उज्जैन का महाकाल मंदिर और शिरड़ी—लगभग हर बड़े तीर्थस्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है।

GEN Z भी पहुंची मंदिरों में नए साल का जश्न मनाने

इस बार 2026 की शुरुआत से पहले मंदिरों में खासतौर पर युवा श्रद्धालुओं की बड़ी मौजूदगी देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में युवा, जिन्हें आजकल GEN Z कहा जाता है, नए साल का स्वागत धार्मिक स्थलों पर भगवान के दर्शन करके करना चाहते हैं।

मथुरा-वृंदावन में तो हालात ऐसे हैं कि शहर में कदम रखने की भी जगह नहीं बची है। कई श्रद्धालु दो दिन पहले ही वृंदावन पहुंच गए थे। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर में गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी है, ताकि हालात और न बिगड़ें।

प्रशासन की अपील, फिर भी नहीं थमी भीड़

मंदिर समिति ने लोगों से 5 जनवरी तक बुजुर्गों और छोटे बच्चों के साथ मथुरा-वृंदावन न आने की अपील की थी, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह पर इसका खास असर नहीं पड़ा। लोगों की आस्था और उत्साह को देखते हुए बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन की समय-सीमा बढ़ा दी गई है।

श्रद्धालुओं की आवाजाही को आसान बनाने के लिए अलग-अलग गेट खोले गए हैं और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। दर्शन के लिए लोगों को कई-कई घंटों तक लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद हालात काबू में हैं और अफरा-तफरी जैसी स्थिति नहीं बनी है।

श्रद्धालुओं का कहना है कि वे भगवान के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं, इसलिए अगर दर्शन के लिए थोड़ी असुविधा भी झेलनी पड़े तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!