इंडस्ट्री इंटीग्रेटिड बी. टेक प्रोग्राम बना आकर्षण का केंद्र

Edited By Updated: 15 Jun, 2025 08:45 PM

industry integrated b tech program becomes the center of attraction

इंडस्ट्री इंटीग्रेटिड बी. टेक प्रोग्राम बना आकर्षण का केंद्र


चंडीगढ़, 15 जून:(अर्चना सेठी) राज्य में तकनीकी शिक्षा के नये युग की शुरुआत करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टैकनिकल यूनिवर्सिटी ( एम. आर. एस. पी. टी. यू.), बठिंडा में शुरू किये गए देश के पहले बी. टेक इन मकैनिकल इंजीनियरिंग ( इंडस्ट्री इंटीग्रेटिड) प्रोग्राम को भरपूर समर्थन मिल रहा है।


पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस की तरफ से मई 2025 में शुरू किया गया देश का अपनी किस्म का पहला इंडस्ट्री इंटीग्रेटिड यह प्रोग्राम अकादमिक शिक्षा को उद्योगों के साथ जोड़ने के लिए तैयार किया गया है जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक तजुर्बे और औद्योगिक हुनर के साथ लैस करके रोज़गार के समर्थ बनाया जा सके।
 

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि काउंसलिंग के शुरुआती दौर में सात सीटें पहले ही भरीं जा चुकीं हैं जब कि इस प्रोग्राम के लिए इस साल केवल 30 सीटें हैं। इस प्रोग्राम का दाख़िला 15 अगस्त, 2025 तक खुला रहेगा जिससे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए दाख़िला लेने का मौका है।

उन्होंने बताया कि एम. आर. एस. पी. टी. यू. और विकटूरा टैकनालौजीस प्रायवेट लिमटिड ( वी. टी. पी. एल.), फरीदाबाद के दरमियान रणनीतिक सहयोग के साथ ही करवाया जा रहा यह चार वर्षीय प्रोग्राम एम. आर. एस. पी. टी. यू. में पाँच समैस्टरों के अकादमिक कोर्सवर्क और वी. टी. पी. एल. में तीन समैस्टरों के औद्योगिक प्रशिक्षण के एक नवीनताकारी माडल के द्वारा उद्योग और अकादमिक क्षेत्र के बीच अंतर को पूर्ण के लिए तैयार किया गया है।

 

प्रोग्राम की नवीन पहुँच को उजागर करते हुए तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण के स्थान को एम. आर. एस. पी. टी. यू. के एक डीमड कैंपस के तौर पर मान्यता दी गई है जिससे विद्यार्थियों की अनुभवी शिक्षा के सहज एकीकरण और मान्यता को यकीनी बनाया जा सके। विकटूरा टैकनालौजीस की तरफ से एम. आर. एस. पी. टी. यू. कैंपस में तकरीबन 1. 5 करोड़ रुपए के निवेश के साथ एक अति- आधुनिक आटोमेशन लैब भी स्थापित की जा रही है जिससे व्यावहारिक प्रशिक्षण को और मज़बूत किया जा सके।
 

 बैंस ने कहा कि यह प्रोग्राम एक मज़बूत वित्तीय सहायता पैकेज भी पेश करता है, जो आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के होनहार विद्यार्थियों के लिए 50 फीसद तक ट्यूशन में सहायता प्रदान करता है। इसके इलावा, औद्योगिक प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों को मुफ़्त रेहायश, यातायात और महीनावार वज़ीफ़ा की सुविधा मिलेगी जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि विद्यार्थी वित्तीय बोझ से बिना अपने पेशेवर विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
 

ज़िक्रयोग्य है कि विकटूरा टैकनालोजीस के सी. एस. आर. मुखी श्री अजय कुमार सोमवंशी के नेतृत्व वाली एक टीम ने हाल ही में यूनिवर्सिटी कैंपस का दौरा करके रजिस्ट्रार डा. गुरिन्दर पाल सिंह बराड़ और प्रोग्राम मैटर डा. सन्दीप कांसल के साथ इस प्रोग्राम के संचालन पहलूओं को अंतिम रूप देने के लिए विचार- विमर्श किया।
 

उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी इस प्रोग्राम  के बारे और जानकारी के लिए एम. आर. एस. पी. टी. यू. कैंपस जा सकते हैं या अधिकारत वैबसाईट https//: mrsptu. ac. in पर आनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!