बरेली: गृह विभाग का बड़ा फैसला, अगले 48 घंटे बंद रहेगा इंटरनेट और SMS सर्विस

Edited By Updated: 02 Oct, 2025 06:09 PM

internet and sms services will be suspended in bareilly for the next 48 hours

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट और SMS सेवाओं को बंद कर दिया गया है। गृह विभाग के सचिव गौरव दयाल ने यह आदेश जारी किया है।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट और SMS सेवाओं को बंद कर दिया गया है। गृह विभाग के सचिव गौरव दयाल ने यह आदेश जारी किया है। यह फैसला पिछले शुक्रवार को नमाज़ के बाद बरेली में हुए बवाल और 3 अक्टूबर को होने वाली जुमे की नमाज़ को देखते हुए लिया गया है। इंटरनेट सेवाएं 2 अक्टूबर 2025 की शाम 3 बजे से 4 अक्टूबर 2025 की शाम 3 बजे तक बाधित रहेंगी। इस दौरान मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड और सभी मैसेज सेवाएँ काम नहीं करेंगी।

ये भी पढ़ें- मदद मांगी, मिली दरिंदगी ! महिला के साथ 7 लोगों ने किया गैंगरेप, पुलिस ने पूरे शहर में निकाला जुलूस

 

अफवाहों के खतरे को देखते हुए लिया गया फैसला

पिछले जुमे की नमाज़ के बाद शहर में उपद्रव हुआ था, जिसके बाद से पुलिस कड़ी निगरानी रखे हुए है। गृह विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और यूट्यूब पर अफवाहें तेज़ी से फैल रही हैं। अधिकारियों का मानना है कि सोशल मीडिया पर छोटी बातों को बड़ा बनाकर पेश करने से शहर में साम्प्रदायिक तनाव का खतरा पैदा हो जाता है। इसी खतरे को देखते हुए सरकार ने अगले 48 घंटों तक किसी भी तरह की मोबाइल डेटा सेवा, ब्रॉडबैंड कनेक्शन और SMS संदेश पर रोक लगा दी है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि हालात सामान्य होने पर सेवाएं समय पूरा होने के बाद बहाल कर दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू करना ऑपरेशन सिंदूर का मकसद नहीं था : राजनाथ

 

 कांग्रेस नेताओं को किया गया नजरबंद

  • गिरफ्तारियां और सुरक्षा बल: 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद से अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। स्थिति को देखते हुए बरेली प्रशासन ने शुक्रवार की नमाज़ से पहले एहतियातन इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है। दशहरा और जुमे की नमाज़ को देखते हुए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। अन्य जिलों से 5 पीएसी कमांडेंट और 15 इंस्पेक्टर सहित पुलिस बल 4 अक्टूबर तक तैनात रहेगा।
  • कांग्रेस नेताओं का आरोप: इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता दानिश अली और इमरान मसूद ने आरोप लगाया है कि विरोध-प्रभावित बरेली जाते समय उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया। मसूद ने आरोप लगाया कि यह सब एक राजनीतिक एजेंडे के तहत किया गया है, जबकि उनका प्लान सिर्फ एक मीटिंग करने और तुरंत वापस लौटने का था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!