Aadhaar Card Link: इंटरनेट बैंकिंग, ATM...कहीं से भी करें आधार कार्ड लिंक, जानें सबसे सुरक्षित और आसान तरीका

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 05:04 PM

internet banking atm link aadhaar card from anywhere learn the safest

बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लिंक करना आज एक अनिवार्य प्रक्रिया है। अच्छी खबर यह है कि अब आप इसके लिए बैंक की लंबी लाइनों में खड़े होने के बजाय, घर बैठे ऑनलाइन और अन्य डिजिटल माध्यमों से यह काम आसानी से पूरा कर सकते हैं। यह गाइड...

नेशनल डेस्क: बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड (Aadhaar Card) को लिंक करना आज एक अनिवार्य प्रक्रिया है। अच्छी खबर यह है कि अब आप इसके लिए बैंक की लंबी लाइनों में खड़े होने के बजाय, घर बैठे ऑनलाइन और अन्य डिजिटल माध्यमों से यह काम आसानी से पूरा कर सकते हैं। यह गाइड आपको इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप और ATM का उपयोग करके अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट से जोड़ने का सबसे आसान तरीका बता रही है।

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आधार लिंक करें (सबसे तेज तरीका) 
आप अपनी बैंक की वेबसाइट पर लॉग इन करके तुरंत आधार लिंक कर सकते हैं:
➤ अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने बैंक के इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करें।


‘माई अकाउंट’ (My Account) सेक्शन पर जाएं।
‘बैंक अकाउंट (CIF) के साथ आधार अपडेट करें’ (Update Aadhaar with Bank Account/CIF) या इसी तरह के विकल्प पर क्लिक करें।
➤ सुरक्षा (Security) उद्देश्य से, अपना पासवर्ड या प्रोफ़ाइल पासवर्ड डालें।
➤ नई स्क्रीन पर, अपना 12-अंकों का आधार नंबर दिए गए बॉक्स में दो बार सावधानी से डालें।


‘सबमिट’ (Submit) पर क्लिक करें।
➤ सफल लिंकिंग होने पर आपको एक नोटिफिकेशन (Notification) प्राप्त होगा।
➤ बैंक के मोबाइल ऐप से आधार कार्ड लिंक करें 
➤ बैंक के मोबाइल ऐप का उपयोग करके भी यह प्रक्रिया बेहद आसान है:

Google Play Store या App Store से अपने बैंक का मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और लॉग इन करें।
‘Services’ (सेवाएं) टैब पर जाएं।
‘My Accounts’ (मेरे खाते) सेक्शन में ‘View/Update Aadhaar Card Details’ (आधार कार्ड विवरण देखें/अपडेट करें) पर क्लिक करें।
➤ अपना आधार नंबर दो बार डालें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।
➤ लिंकिंग सफल होने पर आपको अपने मोबाइल फोन पर एक पुष्टि सूचना मिलेगी।


ATM से आधार लिंक करने का तरीका 
आप अपने बैंक के एटीएम का उपयोग करके भी आधार लिंक कर सकते हैं:
➤ एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड डालें और अपना पिन (PIN) एंटर करें।
➤ स्क्रीन पर ‘सर्विसेज’ (Services) टैब चुनें। इसके बाद ‘रजिस्ट्रेशन’ (Registration) चुनें और ‘आधार रजिस्ट्रेशन’ (Aadhaar Registration) पर क्लिक करें।
➤ अपना अकाउंट टाइप (जैसे सेविंग्स या करंट) चुनें।
➤ अपना 12-डिजिट आधार नंबर दो बार एंटर करें।
➤ ‘ओके’ या ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें।
➤ लिंकिंग सफल होने पर आपको आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।


बैंक ब्रांच जाकर आधार लिंक करना (पारंपरिक तरीका) 
अगर आप डिजिटल माध्यमों का उपयोग नहीं करना चाहते, तो आप अपनी बैंक शाखा जा सकते हैं:
बैंक अधिकारी से आधार लिंक करने का फॉर्म लें।
➤ फॉर्म में अपना बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर भरें।
➤ फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी संलग्न करें।
➤ ओरिजिनल आधार कार्ड भी साथ ले जाएं, क्योंकि बैंक अधिकारी सत्यापन (Verification) के लिए इसे देखना चाहेंगे।
➤ जानकारी वेरिफाई होने के बाद, आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो जाएगा।


आधार लिंकिंग स्टेटस कैसे चेक करें?
➤ आपका आधार बैंक अकाउंट से लिंक हुआ है या नहीं, यह जानने के लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं:
➤ UIDAI वेबसाइट पर ‘Check Aadhaar/Bank Linking Status’ सेक्शन में जाएं।


वहाँ अपना आधार नंबर एंटर करें।
➤ सिक्योरिटी कोड या OTP का उपयोग करके ऑथेंटिकेशन (Authentication) प्रक्रिया पूरी करें।
➤ वेबसाइट पर आपके लिंकिंग स्टेटस (सफलता/विफलता) का विवरण दिखाई देगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!