Top 5 YouTubers income: ये हैं भारत के टॉप 5 यूट्यूबर्स, जिनकी महीने की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

Edited By Updated: 03 Oct, 2025 09:23 AM

internet youtube top 5 youtubers of india youtubers income

एक वक्त था जब नौकरी, बिज़नेस या फिल्मों में ही करियर बनाने के विकल्प होते थे, लेकिन अब इंटरनेट और खासकर YouTube ने पूरी तस्वीर बदल दी है। आज हजारों युवा इस प्लेटफॉर्म पर अपने हुनर के दम पर न सिर्फ स्टार बन चुके हैं, बल्कि हर महीने ऐसी कमाई कर रहे...

नेशनल डेस्क: एक वक्त था जब नौकरी, बिज़नेस या फिल्मों में ही करियर बनाने के विकल्प होते थे, लेकिन अब इंटरनेट और खासकर YouTube ने पूरी तस्वीर बदल दी है। आज हजारों युवा इस प्लेटफॉर्म पर अपने हुनर के दम पर न सिर्फ स्टार बन चुके हैं, बल्कि हर महीने ऐसी कमाई कर रहे हैं जिसकी कल्पना आम लोग नहीं कर सकते। कंटेंट क्रिएशन अब सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि फुल-टाइम प्रोफेशन और करोड़ों की इनकम वाला इंडस्ट्री बन चुका है। आइए जानते हैं भारत के उन टॉप 5 यूट्यूबर्स के बारे में, जिनकी महीने की कमाई आपको चौंका सकती है:

1. कैरीमिनाटी (अजय नागर) – रोस्टिंग के राजा
दिल्ली के अजय नागर, जिन्हें आप "CarryMinati" के नाम से जानते हैं, भारत के सबसे पॉपुलर यूट्यूबर्स में शुमार हैं। तेज़-तर्रार रोस्ट, गेमिंग और एंटरटेनिंग कॉन्टेंट ने उन्हें यंग ऑडियंस का चहेता बना दिया है।

- मासिक कमाई: ₹25–30 लाख (केवल YouTube से)
- अतिरिक्त इनकम: ब्रांड डील्स, लाइव स्ट्रीमिंग, मर्चेंडाइजिंग

2. BB Ki Vines (भुवन बाम) – कॉमेडी के पायनियर
भुवन बाम वो नाम हैं जिन्होंने भारत में यूट्यूब कॉमेडी की नींव रखी। उनका हर किरदार ऑडियंस के दिलों में बसा हुआ है। सिर्फ एक कैमरा और स्क्रिप्ट से शुरू हुआ सफर अब वेब सीरीज़ और म्यूज़िक वीडियो तक पहुंच चुका है।

-मासिक कमाई: ₹20–25 लाख
-अतिरिक्त इनकम: वेब सीरीज, सॉन्ग रिलीज़, ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन

3. अमित भड़ाना – देसी अंदाज़, इंटरनेशनल पहचान
यूपी-बिहार के देसी फ्लेवर और कॉमिक टच ने अमित भड़ाना को यूट्यूब का ‘मास अपील क्रिएटर’ बना दिया है। उनके वीडियोज़ में परिवार, रिश्ते और गांव-देहात की झलक देखने को मिलती है – यही उन्हें खास बनाता है।

- मासिक कमाई: ₹15–20 लाख
- अतिरिक्त इनकम: स्पॉन्सर्ड वीडियोज़, ऑफलाइन इवेंट्स

4. आशिष चंचलानी – जबरदस्त एक्टिंग, गज़ब की कॉमिक टाइमिंग
महाराष्ट्र के रहने वाले आशिष चंचलानी का चैनल ‘Ashish Chanchlani Vines’ यूट्यूब पर ह्यूमर का पावरहाउस है। उनके स्केचेस और कैरेक्टर इतनी स्वाभाविक एक्टिंग से भरे होते हैं कि लाखों लोग उन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं।

-मासिक कमाई: ₹20 लाख से ऊपर
-अतिरिक्त इनकम: ब्रांड कोलैब्स, वेब अपीयरेंस

5. टेक्निकल गुरुजी (गौरव चौधरी) – टेक्नोलॉजी का ताज़दार
गौरव चौधरी यानी ‘Technical Guruji’ भारत के सबसे भरोसेमंद टेक यूट्यूबर्स में से एक हैं। स्मार्टफोन रिव्यू से लेकर नए गैजेट्स की जानकारी तक, उनका चैनल टेक प्रेमियों के लिए बाइबल बन चुका है। खास बात ये है कि गौरव दुबई में रहते हैं लेकिन भारत में उनकी फॉलोइंग जबरदस्त है।

-मासिक कमाई: ₹30–35 लाख
-अतिरिक्त इनकम: ब्रांड लॉन्च, टेक इवेंट्स, पार्टनरशिप डील्स
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!