Apple event 2023 : iPhone 15 सीरीज हुई लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स और कीमत

Edited By Pardeep,Updated: 13 Sep, 2023 09:18 AM

iphone 15 and iphone 15 plus launched know its features and price

एप्पल ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने चार मॉडल पेश किए हैं, जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Plus शामिल हैं।

नेशनल डेस्कः एप्पल इवेंट 2023 पूरा हो चुका है। इस इवेंट में कंपनी ने अपने नए iPhones और Apple Watch की नई सीरीज को लॉन्च किया है। पिछले बार की तरह ही कंपनी ने इस बार भी इवेंट में चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं। वहीं कंपनी ने तीन नई एप्पल वॉच को लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आती हैं। सबसे पहले बात करें, तो iPhone 15 सीरीज की, तो कंपनी ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी चार मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया है। 

आईफोन 15 के फीचर्स
PunjabKesari
आईफोन 15 में 48MP मेन कैमरा
आईफोन 15 में 48MP मेन कैमरा है जो 2 माइक्रोन पिक्सल को कवर कर सकता है। 24MP सेकेंडरी कैमरा है जो कमाल की तस्वीरें ले सकता है। फ्रंट 12 MP टेलीफोटो कैमरा के साथ ब्राइटनेस 2000 निट्स की है। इसमें 24MP कैमरा पोर्टेट है जो कैमरा लो लाइट में अच्छा परफॉर्म करेगा। 4K वीडियो ले सकता है और 100 प्रतिशत बैटरी रिसायकल के साथ ये फोन आता है। 

5 कलर में होगा उपलब्ध
इसे 5 कलर में लॉन्च किया गया है जिसमें पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर मिलेगा।

डायनेमिक आइलैंड तकनीक के साथ आया नया आईफोन
Apple ने पिछली जेनरेशन के प्रो मॉडल की डायनेमिक आइलैंड तकनीक के साथ नए iPhone 15 को अनवील किया है। एप्पल के अनुसार, फोन के डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है जबकि iPhone 15 Plus में 6.7 इंच का पैनल है। 
PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन 
स्पेक्स की बात करें तो आईफोन 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जबकि आईफोन 15 प्लस में कंपनी ने 6.7 इंच की डिस्प्ले दी है। दोनों हो मोबाइल फोन में आपको A16 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट मिलता है जिसे कंपनी ने पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल्स में दिया था। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48MP का है जबकि दूसरा 24MP का पोर्टेट कैमरा है जो लो लाइट में बेहतर परफॉर्म करता है। फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलेगा। दोनों ही मॉडल में सेकंड जनरेशन अल्ट्रावाइड बैंड चिप मिलती है जिससे आप आसानी से अपने एप्पल डिवाइसेस को ढूंढ सकते हैं। फिलहाल बैटरी को लेकर कंपनी ने इवेंट कोई अपडेट नहीं दिया है। एप्पल ने दोनों मॉडल में 'All day Long' चलने वाली बैटरी की बात कही है।   

आईफोन 15 प्लस की खासियत 
आईफोन 15 प्लस का फाइड माई 14 देशों में काम करेगा और ये बिना सेलुलर सर्विस के काम कर सकेगा। इसमें यूएसबीसी पोर्ट मिलेगा जिससे चार्जिंग के साथ साथ डेटा ट्रांसफर, ऑडियो, वीडियो ट्रांसफर कर पाएंगे। इसी से एयरपॉड और वॉच को भी चार्ज कर सकेंगे। 
PunjabKesari
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस का दाम जानें 
आईफोन 15 के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर होगी और आईफोन 15 प्लस के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 899 डॉलर होगी। iPhone 15 की कीमत भारत में 79,900 रुपए और 15 Plus की कीमत 89,900 रुपए हो सकती है।  

आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स भी लॉन्च
एप्पल ने iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max फोन्स को लॉन्च कर दिया है। एप्पल के ये दोनों ही फोन्स के प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू हो जाएंगे, लेकिन भारत में ये iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max 22 सितंबर से उपलब्ध होंगे। 
PunjabKesari

iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max के स्पेसिफिकेशन
आईफोन 15 प्रो में जहां 6.1 इंच की HDR डिस्प्ले मिलेगी। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। एप्पल के इन दोनों ही फोन्स में डायनामिक आइसलैंड फीचर मिलेगा। साथ ही iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनकी बैटरी 100 प्रतिशत रिसायकल मैटेरियल से तैयारी की गई है। 

इसके अलावा  iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max में एप्पल ने नया A17 प्रो चिपसेट दिया है, जो गेमिंग के एक्सपीरियस को एक कदम और आगे बढ़ाता है। वहीं दावा किया जा रहा है कि एप्पल का नया A17 प्रो चिपसेट दुनिया का सबसे तेज चिपसेट है। साथ ही  iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए इसमें 6 core GPU और हैंडल कॉम्प्लेक्स एप्लीकेशन और रे ट्रैकिंग फीचर भी दिए हैं।

iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max के फीचर्स
एप्पल के iPhone 15 pro और Pro Max टाइटेनियम डिजाइन के साथ लॉन्च हुए हैं। इसमें कस्टमाइज्ड एक्शन बटन मिलेगा और नेक्स्ट जेनरेशन पोर्टेट की फैसिलिटी मिलेगी. iPhone 15 pro और Pro Max चार कलर्स जैसे ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नैचुरल टाइटेनियम में लॉन्च किए गए हैं। नई iPhone 15 Series में इस बार यूजर्स को USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट चार्जिंग के लिए मिलेगा. यानी फोन से लाइटनिंग पोर्ट को हटाया गया है। यही पोर्ट अब ज्यादातर नए Android में मिलता है।

iPhone 15 pro और Pro Max के कैमरा की बात करें तो इनके रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 48MP का मैन पोर्टेट कैमरा मिलेगा, जो नाइट मोड में बेहतरीन फोटो क्लिक करता है। 24MP के न्यू फोटोनिक कैमरा मिलेगा, जिसमें कस्टमाइज कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही थर्ड कैमरा में 5X ऑप्टिकल जूम के साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। 
PunjabKesari
iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max की प्राइस 
एप्पल ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की प्राइस अपने आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स के बाराबर रखी है। जहां एप्पल ने आईफोन 15 प्रो के 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को 999 डॉलर में लॉन्च किया है। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1199 डॉलर में लॉन्च किया है। 
PunjabKesari
आईफोन 15 प्रो के होंगे ये चार कलर्स
Apple iPhone 15 pro चार कलर्स जैसे ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और नैचुरल टाइटेनियम में मिलेगा।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!