Breaking




iPhone चलाने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी, WhatsApp पर दो नंबर एक कैसे साथ चलेंगे?

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 28 Jan, 2025 12:56 PM

iphone users how to use two numbers simultaneously on whatsapp

iPhone यूजर्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है! अब जल्द ही iPhone पर भी WhatsApp पर दो नंबर एक साथ चलाने का फीचर मिलेगा, जैसा कि पहले Android यूजर्स को मिल चुका था। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जिनके पास एक ऑफिस और एक पर्सनल नंबर होता...

नेशनल डेस्क: iPhone यूजर्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है! अब जल्द ही iPhone पर भी WhatsApp पर दो नंबर एक साथ चलाने का फीचर मिलेगा, जैसा कि पहले Android यूजर्स को मिल चुका था। यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जिनके पास एक ऑफिस और एक पर्सनल नंबर होता है, लेकिन अब तक iPhone पर यह सुविधा नहीं थी। अब यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है, और बहुत जल्द आम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।

iPhone में दो नंबर कैसे चलेंगे?

Android में पहले से ही दो नंबर एक साथ चलाने का विकल्प मौजूद था। इसमें एक यूजर अपना पर्सनल नंबर और एक ऑफिस का नंबर जोड़ सकता था। Android पर यह फीचर बहुत आसान है, जहां यूजर को सेटिंग्स में जाकर दूसरा नंबर जोड़ने का विकल्प मिलता है, और फिर दोनों नंबर स्विच करके इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इस फीचर से, अब यूजर्स को वॉट्सऐप के दो अलग-अलग ऐप्स, यानी वॉट्सऐप और वॉट्सऐप बिजनेस की जरूरत नहीं होती, बल्कि एक ही ऐप में दोनों नंबर आसानी से चल सकते थे।

लेकिन iPhone में ऐसा फीचर नहीं था, जिससे लोग एक ही ऐप में दो नंबर इस्तेमाल कर सकें। अब यह फीचर iPhone के लिए बीटा वर्जन में दिखा है, और जल्द ही इसे iOS के लिए भी उपलब्ध कर दिया जाएगा। यानी अब iPhone यूजर्स भी आसानी से एक ही WhatsApp ऐप पर दो अलग-अलग नंबर चला सकेंगे।

यह भी पढ़ें: ओनलीफैंस मॉडल की सेक्स के दौरान बालकनी से गिरकर मौत, देखें पोस्ट

 

क्या मिलेगा फायदा?

भारत जैसे देश में जहां लोग अक्सर दो मोबाइल नंबर रखते हैं—एक पर्सनल और दूसरा ऑफिस या काम के लिए—यह फीचर बहुत काम का साबित होगा। अब iPhone यूजर्स को दो ऐप्स डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी, और वे आसानी से एक ऐप में दोनों नंबर स्विच कर सकते हैं। इस फीचर से लोगों को अपने दोनों नंबर को संभालने में सुविधा होगी, खासकर जब वे एक ही ऐप के अंदर दोनों नंबरों का इस्तेमाल करना चाहते हों।

यह भी पढ़ें: फिर स्कूल में अश्लीलता की सारी हदें पार, शिक्षक और शिक्षिका रोशनी बंद करके रोमांस... वीडियो हुआ वायरल

 

Web Version पर क्या होगा?

हालांकि, इस फीचर में एक छोटी सी समस्या है। अभी भी WhatsApp का वेब वर्जन केवल एक ही नंबर को सपोर्ट करता है, जिससे कि iPhone यूजर्स वेब पर दो नंबर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। लेकिन मोबाइल ऐप पर यह फीचर आसानी से काम करेगा, और यूजर्स एक ऐप में दो नंबर चला सकेंगे। यह फीचर आने वाले दिनों में अधिक सुविधाजनक और यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होगा।

WABetaInfo की जानकारी

वॉट्सऐप से जुड़े हर नए फीचर पर बारीकी से नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस फीचर के बारे में जानकारी साझा की है। WABetaInfo के अनुसार, iPhone के लिए यह मल्टी-एकाउंट फीचर अब बीटा वर्जन में उपलब्ध है और इसे आम यूजर्स के लिए जल्द ही रोल आउट किया जाएगा। इसका मतलब है कि iPhone यूजर्स को अब अपने दो नंबरों को एक ऐप में इस्तेमाल करने की सुविधा मिल सकेगी, जैसा कि Android यूजर्स पहले से इस फीचर का आनंद ले रहे हैं।

 

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!