पुणे में लहराए गए ईरानी झंडे, खामेनेई के बैनर से बिगड़ा माहौल, पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
Edited By Pardeep,Updated: 01 Jul, 2025 03:30 AM

पुणे के बाहरी इलाके लोणी-कालभोर में मुहर्रम के दौरान ईरानी समुदाय द्वारा लगाए गए बैनर विवाद में तब्दील हो गए। इन बैनरों पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनके पूर्ववर्ती रूहोल्ला खुमैनी की तस्वीरें लगी थीं।
नेशनल डेस्कः पुणे के बाहरी इलाके लोणी-कालभोर में मुहर्रम के दौरान ईरानी समुदाय द्वारा लगाए गए बैनर विवाद में तब्दील हो गए। इन बैनरों पर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनके पूर्ववर्ती रूहोल्ला खुमैनी की तस्वीरें लगी थीं। इस मामले की जानकारी आने पर पुलिस और पंचायत ने तुरंत हस्तक्षेप किया।
घटना की पूरी जानकारी
-
पुलिस अधिकारी के अनुसार:“शिकायत मिलने के बाद ही बैनर और झंडे हटा दिए गए। बैनर की सामग्री से कोई समस्या नहीं थी, लेकिन स्थानीय ग्राम पंचायत से अनुमति नहीं मिली थी।”
-
बैनर को धार्मिक (मुहर्रम) आयोजन का हिस्सा बताते हुए आयोजकों ने बताया कि इसका राजनीतिक या अंतरराष्ट्रीय आयाम नहीं है।
क्यों आया विवाद?
-
यह आयोजन शिया समुदाय द्वारा परंपरागत रूप से किया गया था, लेकिन ग्राम पंचायत से पूर्व अनुमति का अभाव रहा।
-
बैनर और झंडे सार्वजनिक जगह—जैसे लोणी-कालभोर स्टेशन के आसपास—बिना अनुमति लगाए गए, जिससे स्थानीय लोगों में अवैध पैमाने पर धार्मिक प्रतीकों का उपयोग समझ बढ़ा।
-
इसलिए पुलिस ने तुरंत अधिकारियों की मौजूदगी में इन्हें हटा दिया ।
इसे क्यों है महत्वपूर्ण?
-
महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी जैसे भोपाल—मुहर्रम जैसे धार्मिक आयोजनों के दौरान विभिन्न धार्मिक झंडे और तस्वीरें जैसे खामेनेई के पोस्टर लगाए गए, लेकिन अनुमति का अभाव उन्हें हटाने का प्रयोजन बन गया।
-
लोकमत और अन्य मीडिया स्रोतों से पता चला कि बैनरों में राजनीतिक संदेश नहीं थे, लेकिन पंचायती अनुमति न मिलने ने इसे विवादित बना दिया।
पुलिस और पंचायत का रुख
-
पुलिस ने स्पष्ट किया कि ये धार्मिक आयोजन का हिस्सा थे, लेकिन ग्राम पंचायत की अनुमति जरूरी थी।
-
इसका उद्देश्य लोगों को ग़लतफहमी या अफवाहों से दूर रखना और शांति-व्यवस्था बनाए रखना बताया गया।
Related Story

सेकेंड हैंड कार-बाइक खरीदने वालों के लिए बड़ा नियम बदला, इतने दिन में RC ट्रांसफर जरूरी, वरना होगा...

अब नर्सरी से लेकर 5वीं तक सभी छात्रों की ऑनलाइन क्लास लगेगी, जानें क्यों लिया दिल्ली सरकार ने ये...

दुकानों के शटर तोड़े, सोना, चांदी और नकदी...सब उड़ा ले गए, देश के इस राज्य में डकैतों का तांडव

गेट खोलने से किया इनकार, रखी शर्त, चर्चित Youtuber को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Goa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स को थाईलैंड से आज लाया जाएगा दिल्ली, एयरपोर्ट पर उतरते ही पुलिस...

अब घर बैठे ही UPI से भरें जुर्माना, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की नई डिजिटल सुविधा

मेसी के स्वागत को मुंबई तैयार, ट्रैफिक को लेकर पुलिस अलर्ट, जारी हुई खास एडवाइजरी

17 बैंक अकाउंट, विदेशी फंडिंग और दुबई में पाक नागरिक से गुपचुप शादी...असम की महिला को पुलिस ने किया...

जोश-जोश में मौलाना ने दी दरोगा को गर्दन काटने की धमकी!, पुलिस ने किया गिरफ्तार, वायरल हुआ था Video

दिल्ली में 'ढाका' के खिलाफ महासंग्राम: हाई कमीशन के बाहर VHP का हल्लाबोल, पुलिस से भिड़े...