Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Feb, 2023 09:50 PM

सरकार ने बुधवार को विदेश यात्रा के टूर पैकेज और भारत से बाहर रुपये भेजने पर टीसीएस दर को बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव बजट में रखा है।
नेशनल डेस्क : सरकार ने बुधवार को विदेश यात्रा के टूर पैकेज और भारत से बाहर रुपये भेजने पर टीसीएस दर को बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रस्ताव बजट में रखा है। बुधवार को संसद में पेश बजट के जरिये प्रस्तावित वित्त विधेयक 2023-24 के माध्यम से विदेशी यात्रा कार्यक्रमों पर 'स्रोत पर कर संग्रह' (टीसीएस) वसूलते हुए आयकर अधिनियम की धारा 206सी में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है।
केंद्रीय बजट 2023 में 1 जुलाई, 2023 से लागू 20% एलआरएस (शिक्षा और चिकित्सा उद्देश्य के अलावा) के तहत विदेशी जावक प्रेषण के लिए बिल पारित होने के बाद प्रस्ताव पास किया गया था । इससे पहले 7 लाख रुपये से अधिक के विदेशी जावक प्रेषण पर 5% का TCS लागू था।
सलाहकार फर्म नांगिया एंडरसन के अमित अग्रवाल ने कहा कि टीसीएस को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करना विदेशी मुद्रा भंडार की आरामदेह स्थिति को देखते हुए काफी आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार विदेश दौरों पर बेतहाशा खर्च को हतोत्साहित करना चाहती है।