जयपुर में तांत्रिक कपल का काला खेल! भूत-प्रेत के नाम पर 3 साल तक किया टॉर्चर, ठगे 1 करोड़

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 05:40 PM

jaipur tantrik couple black magic fraud cheated family 1 crore

जयपुर में अंधविश्वास और जादू-टोने के नाम पर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक तांत्रिक दंपति ने एक परिवार को भूत-प्रेत के डर से तीन साल में करीब 1 करोड़ रुपये से ठग लिया। आरोपी अंबिका प्रसाद और उनकी पत्नी विजया शर्मा के खिलाफ विद्याधर नगर...

नेशनल डेस्क: राजस्थान की राजधानी जयपुर से अंधविश्वास और धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक दंपति पर आरोप लगा है कि उन्होंने भूत-प्रेत और जादू-टोने के नाम पर एक पूरे परिवार को अपने जाल में फंसाकर लगभग तीन साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ऐंठ ली। पीड़ित परिवार ने इस मामले में विद्याधर नगर थाने में FIR दर्ज कराई है।

ऐसे जाल में फंसाया
थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, आरोपित अंबिका प्रसाद और उनकी पत्नी विजया शर्मा ने ससुराल पक्ष के संपर्क के माध्यम से पीड़ित परिवार को मानसिक और आर्थिक रूप से वश में किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि 2008 में शादी के बाद जीवन सामान्य चल रहा था, लेकिन 2022 में उनके कारोबार में अचानक तंगी आ गई। इसी दौरान तांत्रिक दंपति उनके घर आए और दावा किया कि परिवार पर भूत-प्रेत का साया है, जिसके कारण कारोबार ठप हो रहा है।

इलाज के नाम पर शुरू हुई ठगी
पीड़ित परिवार ने बताया कि तांत्रिकों ने निजी जानकारियों का प्रदर्शन कर उनका भरोसा जीता। अगस्त 2022 में, तांत्रिकों ने शिकायतकर्ता की पत्नी को बीमार बताकर डॉक्टर की दवा लेने से मना किया और अपनी 'औषधि' के नाम पर नकली इलाज शुरू कर दिया। इलाज का 'रहस्य' उजागर करने पर जान के खतरे की धमकी देकर शुरू में ही लगभग 2 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। जब पीड़ित ने डॉक्टर से सलाह लेने की कोशिश की, तो तांत्रिक दंपति ने इसका कड़ा विरोध किया और परिवार को दूसरों से अलग-थलग करने की कोशिश की।

डराकर पत्नी को भी रखा अपने पास
नवंबर 2022 में स्थिति और भी गंभीर हो गई। अंधविश्वास के नाम पर तांत्रिकों ने पीड़ित की पत्नी को कुछ समय के लिए अपने साथ रखा और परिवार को एक वीडियो दिखाया, जिसमें पत्नी भूत-प्रेत का नाटक कर रही थी। जब परिवार ने उसे वापस लाने की कोशिश की, तो तांत्रिक दंपति ने उसे दहेज की तरह अपना हक बताकर रोकने की कोशिश की।

ब्लैकमेलिंग और धमकी के बाद FIR
पीड़ित परिवार का आरोप है कि तीन साल तक तांत्रिक दंपति नकली उपचारों और अनुष्ठानों के नाम पर बार-बार पैसे ऐंठते रहे। जब पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगी, तो तांत्रिकों ने उन्हें ब्लैकमेल किया और जान से मारने की धमकी दी। इस पूरे घटनाक्रम से तनाव में आए परिवार ने आखिरकार जयपुर के विद्याधर नगर थाने में धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली है और कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!