मानवता हुई शर्मसार: भूख और ठंड से बचाने के लिए 2 महीने के दुधमुहे बच्चे को मां ने 2000 में बेचा

Edited By Anil dev,Updated: 14 Jan, 2020 12:20 PM

jharkhand jamshedpur tata nagar station rail worker

झारखंड के जमशेदपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां टाटा नगर स्टेशन परिसर में एक महिला ने मंगलवार को 2,000 रुपए में अपने 2 महीने के मासूम बच्चे को बेच दिया। भीख मांगकर गुजारा करने वाली उस महिला ने बताया कि अगर बच्चे को...

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां टाटा नगर स्टेशन परिसर में एक महिला ने मंगलवार को 2,000 रुपए में अपने 2 महीने के मासूम बच्चे को बेच दिया। भीख मांगकर गुजारा करने वाली उस महिला ने बताया कि अगर बच्चे को नहीं बेचती तो वह भूख और ठंड से मर जाती। 
 

टाटा नगर स्टेशन के बाहर चाईबासा स्टैंड के पास चाय-पान की दुकान लगाने वालों में यह घटना मंगलवार को दिन भर चर्चा का केन्द्र रही। प्रत्यक्षदॢशयों के अनुसार स्कूटी पर तीन लोग (युवक-युवती व वृद्ध महिला) आए थे।  आरक्षण केन्द्र के पीछे पहले से बैठी एक महिला (स्टेशन सफाई कर्मी की ड्रैस में) को वृद्ध महिला ने बैग से निकालकर स्वैटर दिया जिसे उसने बच्चे को पहना दिया। बच्चे की मां के हाथ पर कुछ रखने के बाद तीनों बच्चे को लेकर चले गए। उस महिला के पास करीब 3 वर्ष की बच्ची भी है। दोनों मां-बेटी बस के इंतजार में खड़े यात्रियों से भीख मांगकर अपना गुजारा करती हैं। 
 

बच्चा बेचने की सूचना पाकर रेल कर्मी उसके पास पहुंचे और उससे पूछताछ की। उसने बताया कि अगर वह अपने बच्चे को नहीं बेचती तो वह ठंड और भूख से मर जाती। उसने कहा कि उसका और कोई नहीं है। वह कहां की रहने वाली है, यह बात उसने नहीं बताई। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!