Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 May, 2025 05:11 PM

अभिनेता और नेता कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर अपने विवादास्पद बयान को लेकर एक बार फिर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने दोहराया कि वह कानून और न्याय में विश्वास करते हैं और कर्नाटक के प्रति उनका प्यार सच्चा है। हासन ने हाल ही में...
नेशनल डेस्क. अभिनेता और नेता कमल हासन ने कन्नड़ भाषा पर अपने विवादास्पद बयान को लेकर एक बार फिर माफी मांगने से इनकार कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने दोहराया कि वह कानून और न्याय में विश्वास करते हैं और कर्नाटक के प्रति उनका प्यार सच्चा है। हासन ने हाल ही में चेन्नई में अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की थी कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है, जिसने कर्नाटक में खासा विवाद खड़ा कर दिया है।
'माफी नहीं मांगूंगा अगर मैं गलत नहीं हूं'
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के राज्य मुख्यालय 'अन्ना अरिवालयम' के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए कमल हासन ने कहा, "यह एक लोकतांत्रिक देश है। मैं कानून और न्याय में विश्वास करता हूं। मेरा मानना है कि प्रेम की हमेशा जीत होती है। कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के लिए मेरा प्यार सच्चा है। कोई भी इस पर संदेह नहीं करेगा, सिवाय उन लोगों के जिनका कोई एजेंडा है। मुझे पहले भी धमकी दी गई है। अगर मैं गलत हूं, तो मैं माफी मांगूंगा। अगर मैं गलत नहीं हूं, तो मैं नहीं मांगूंगा।"
कन्नड़ समर्थक समूहों की धमकी और हासन का जवाब
हासन ने दावा किया कि कन्नड़ समर्थक समूहों द्वारा उनकी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगने पर उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की धमकी देना कोई नई बात नहीं है, और उन्हें पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। कन्नड़ फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने चेतावनी दी है कि अगर हासन ने माफी नहीं मांगते हैं तो उनकी आगामी फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। उनकी टिप्पणी का कर्नाटक में तीखा विरोध हुआ है।
मुख्यमंत्री स्टालिन से मुलाकात और राज्यसभा चुनाव: मक्कल नीधि मैयम (MNM) पार्टी के प्रमुख हासन (70) ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से मुलाकात की। यह मुलाकात राज्यसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में हुई, जिसके लिए DMK ने हासन को समर्थन दिया है।