Kanpur: गंगा किनारे मिली 5 फीट लंबी मृत Dolphin, मची सनसनी

Edited By Updated: 04 Jan, 2026 12:18 PM

kanpur 5 foot long dead dolphin found on the banks of the ganga

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा के पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। जाजमऊ इलाके के पास गंगा तट पर एक विशालकाय गंगा डॉल्फिन (Ganges River Dolphin) मृत अवस्था में मिली है। करीब 5 फीट लंबी इस डॉल्फिन के मिलने से...

5 foot long dead dolphin: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा के पारिस्थितिकी तंत्र (Ecosystem) के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। जाजमऊ इलाके के पास गंगा तट पर एक विशालकाय गंगा डॉल्फिन (Ganges River Dolphin) मृत अवस्था में मिली है। करीब 5 फीट लंबी इस डॉल्फिन के मिलने से पर्यावरणविदों और स्थानीय प्रशासन में चिंता बढ़ गई है क्योंकि गंगा में डॉल्फिन की मौजूदगी नदी के साफ पानी और बेहतर स्वास्थ्य का संकेत मानी जाती है।

जाजमऊ घाट पर उमड़ी भीड़

रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि एक बड़ी मछली पानी के बहाव के साथ बहकर किनारे पर आकर फंस गई है। पास जाकर देखने पर पता चला कि यह दुर्लभ गंगा डॉल्फिन है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डॉल्फिन का मुंह खुला हुआ था लेकिन उसके शरीर पर चोट का कोई बाहरी निशान नजर नहीं आ रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय मछुआरों की मदद से भारी मशक्कत के बाद डॉल्फिन को पानी से बाहर निकालकर रेत पर सुरक्षित रखवाया।

PunjabKesari

पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज

चूंकि डॉल्फिन के शरीर पर कोई स्पष्ट घाव नहीं है इसलिए इसकी मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। विशेषज्ञ प्रदूषण, पानी के ऑक्सीजन स्तर में कमी या किसी अंदरूनी बीमारी को मौत की वजह मान रहे हैं। वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। डॉल्फिन का पोस्टमार्टम कराया जाएगा जिसकी रिपोर्ट से ही साफ होगा कि इस जलीय जीव की जान कैसे गई।

गंगा डॉल्फिन का महत्व

गंगा डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव (National Aquatic Animal) है। यह केवल साफ और गहरे पानी में ही जीवित रह पाती है। कानपुर के इस औद्योगिक क्षेत्र में इसका मृत मिलना नदी के बढ़ते प्रदूषण की ओर भी इशारा कर सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!