Edited By Rohini Oberoi,Updated: 08 Jan, 2026 09:08 AM

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। सचेंडी थाना क्षेत्र के शंकर नगर में दबंगों ने एक युवती को उसके घर के पास से अगवा किया और चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) की घटना को अंजाम दिया। सबसे गंभीर आरोप यह है कि...
Kanpur Gangrape: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है। सचेंडी थाना क्षेत्र के शंकर नगर में दबंगों ने एक युवती को उसके घर के पास से अगवा किया और चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) की घटना को अंजाम दिया। सबसे गंभीर आरोप यह है कि इन दरिंदों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश और तनाव का माहौल है।
घटना का विवरण: घर के पास से किया अपहरण
जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती देर रात अपने घर के पास किसी काम से निकली थी। तभी अचानक एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार वहां आकर रुकी। कार सवार दो युवकों ने युवती को खींचकर गाड़ी के अंदर डाल लिया और वहां से फरार हो गए। आरोपियों ने करीब दो घंटे तक युवती के साथ चलती कार में दरिंदगी की। जब पीड़िता बेसुध हो गई, तो आरोपी उसे उसके घर के पास ही सड़क पर फेंककर भाग निकले।
पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल
पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस मामले में पुलिस का रवैया शुरू से ही टालमटोल वाला रहा है। परिजनों का दावा है कि जब वे शिकायत करने पहुंचे और आरोपियों में एक पुलिसकर्मी की पहचान बताई तो पुलिसवालों ने उन्हें थाने से भगा दिया। अगले दिन जब परिवार ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई तब जाकर मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपियों का नाम शामिल न करके अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसे लेकर परिवार में भारी असंतोष है।
पुलिस प्रशासन का पक्ष
कानपुर के पुलिस उपायुक्त (DCP) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सचेंडी थाने में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।