Atishi Video Case: ‘गुरुओं’ पर कथित टिप्पणी, कपिल मिश्रा बोले- दूध का दूध, पानी का पानी हो गया...

Edited By Updated: 17 Jan, 2026 01:09 PM

kapil mishra atishi viral video alleged comment on gurus

दिल्ली की राजनीति में 'गुरुओं' पर की गई एक कथित टिप्पणी को लेकर घमासान तेज हो गया है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया है कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वायरल...

नेशनल डेस्क:  दिल्ली की राजनीति में 'गुरुओं' पर की गई एक कथित टिप्पणी को लेकर घमासान तेज हो गया है। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट जारी करते हुए दावा किया है कि नेता प्रतिपक्ष आतिशी का वायरल वीडियो पूरी तरह असली है और उससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।

इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा का कहना है कि अब जब लैब की रिपोर्ट सार्वजनिक हो गई है, तो यह साबित हो गया है कि आतिशी ने सदन में 'गुरुओं' का अपमान किया था। उनके अनुसार, अब यह मात्र एक आरोप नहीं बल्कि एक 'सत्यापित तथ्य' है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी आलोचना की है। उनका आरोप है कि आतिशी को इस विवाद से बचाने के लिए पंजाब पुलिस और वहां की सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल किया गया ताकि वीडियो को फर्जी साबित किया जा सके। इस दौरान उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा  "सत्यमेव जयते"  "दूध का दूध पानी का पानी हो गया है।

क्या है वीडियो का पूरा विवाद?

बता दें कि यह मामला दिल्ली विधानसभा के हालिया सत्र के दौरान का है। आरोप है कि सदन में अपनी बात रखते समय आतिशी ने 'गुरुओं' को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने इसे मुद्दा बनाया, जबकि आम आदमी पार्टी ने इसे एडिटेड (छेड़छाड़ किया हुआ) करार दिया था। विपक्ष के भारी हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इस वीडियो को जांच के लिए सरकारी लैब (FSL) भेजा था।

विधानसभा अध्यक्ष और FSL के दावे

विजेंद्र गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जांच रिपोर्ट से यह साबित हो गया है कि ऑडियो और वीडियो दोनों ही वास्तविक हैं। उन्होंने इसके समर्थन में 6 जनवरी की कार्यवाही की लिखित प्रति (ट्रांसक्रिप्ट) भी साझा की।

  • पंजाब पुलिस की जांच पर सवाल: स्पीकर ने आरोप लगाया कि जब दिल्ली में जांच चल रही थी, तब पंजाब सरकार ने आनन-फानन में एक सिपाही से वीडियो की जांच करवाकर FIR दर्ज कर ली। विजेंद्र गुप्ता ने पंजाब की उस रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए पूरे मामले की CBI जांच की सिफारिश करने की बात कही है।

  • इस्तीफे की मांग: विजेंद्र गुप्ता और मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि अब जब सच सामने आ गया है, तो आतिशी को अपने किए के लिए माफी मांगनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी का पलटवार

आम आदमी पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी की गई इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है।

  • सौरभ भारद्वाज का बयान: पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने इस रिपोर्ट को "झूठ का पुलिंदा" बताया है। उनका कहना है कि जालंधर कोर्ट में इस मामले की सच्चाई पहले ही स्पष्ट हो चुकी है।

  • कोर्ट में चुनौती: आप नेता ने विधानसभा अध्यक्ष को चुनौती दी है कि अगर उन्हें अपनी रिपोर्ट पर इतना ही भरोसा है, तो वे इसे अदालत के समक्ष पेश करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!