Edited By Radhika,Updated: 09 Oct, 2025 11:08 AM

इस साल यानि की 2025 में सुहागिनों का महत्वपूर्ण पर्व करवा चौथ इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन रखा जाने वाला निर्जला व्रत (बिना पानी का उपवास) सूर्योदय से पहले 'सरगी' लेने के साथ शुरू होता है।
नेशनल डेस्क: इस साल यानि की 2025 में सुहागिनों का महत्वपूर्ण पर्व करवा चौथ इस साल 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन रखा जाने वाला निर्जला व्रत (बिना पानी का उपवास) सूर्योदय से पहले 'सरगी' लेने के साथ शुरू होता है। इस व्रत में सरगी केवल एक परंपरा नहीं है, बल्कि यह उन महिलाओं के लिए ऊर्जा का मुख्य स्रोत होती है, जो दिन भर बिना अन्न-जल के उपवास रखती हैं। परंपरा के अनुसार सरगी की थाली सास द्वारा अपनी बहू को दी जाती है। इस थाली में खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ कपड़े और श्रृंगार का सामान भी होता है।
करवा चौथ 2025: सरगी लेने का सही समय
करवा चौथ 2025 के लिए सरगी ग्रहण करने का शुभ समय इस प्रकार है:
10 अक्टूबर 2025 की सुबह 04:40 बजे से 05:30 बजे तक
सरगी थाली में क्या शामिल करें (खाद्य और पारंपरिक वस्तुएं)
सरगी की थाली में ऐसी चीजें शामिल की जाती हैं जो दिन भर ऊर्जा बनाए रखने में मदद करें।
1. खाद्य सामग्री (Food Items):
खीर, ड्राई फ्रूट्स (मेवे),फल (फ्रूट्स),मिठाई,नारियल पानी,दूध, हलवा, परांठा, सूत फेनी (सेवई आधारित मिठाई),चाय, मठरी (नमकीन)
2. पारंपरिक वस्तुएं (Suhaag Samagri):
सास द्वारा दी जाने वाली इस थाली में खाने-पीने की चीजों के अलावा कुछ सुहाग सामग्री भी होती है, जैसे- कपड़े (सूट या साड़ी), सिंदूर,चूड़ियां,बिछिया और अन्य श्रृंगार का सामान।
सरगी लेने की सही विधि
व्रत शुरू करने से पहले सरगी ग्रहण करने की विधि इस प्रकार है:
- सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें।
- भगवान शिव, माता पार्वती और चंद्रदेव का स्मरण करें।
- घर के बड़ों से आशीर्वाद लें।
- निर्धारित समय के भीतर सरगी ग्रहण करें और इस दौरान मन को शांत रखें।
- सरगी लेने के बाद चंद्रोदय होने तक निर्जला व्रत (बिना पानी का उपवास) रखें।