Edited By Pardeep,Updated: 21 Nov, 2023 06:42 AM

एनआईए ने एयर इंडिया से उड़ान भरने वाले यात्रियों को वीडियो में धमकी देने के मामले में ‘सूचीबद्ध आतंकवादी’ गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएफजे और गुरपतवंत सिंह पन्नू को एन द्वारा बुक किया गया राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने...
नेशनल डेस्कः एनआईए ने एयर इंडिया से उड़ान भरने वाले यात्रियों को वीडियो में धमकी देने के मामले में ‘सूचीबद्ध आतंकवादी’ गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएफजे और गुरपतवंत सिंह पन्नू को एन द्वारा बुक किया गया राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने ‘सूचीबद्ध व्यक्तिगत आतंकवादी’ गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ उसके नवीनतम वायरल वीडियो पर मामला दर्ज किया है। इसमें यात्रियों और एयर इंडिया एयरलाइंस को वैश्विक नाकाबंदी और 19 नवंबर से एयरलाइन के संचालन को बंद करने की धमकी दी गई है।
एनआईए ने गुरपतवंत सिंह पन्नू पर आईपीसी की धारा 120बी, 153ए और 506 और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18, 18बी और 20 के तहत मामला दर्ज किया है। ‘गैरकानूनी एसोसिएशन’, सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) का स्वघोषित जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वीडियो संदेशों के जारी होने और प्रसारित होने के बाद एक बार फिर विवादों के घेरे में है, जिसमें सिखों से आग्रह किया गया है कि ऐसा न करें।
एयर इंडिया से उड़ान भरेंगे तो उनकी जान को खतरा
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने यह भी धमकी दी कि एयर इंडिया को दुनिया में परिचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। गुरपतवंत सिंह पन्नू के दावों और धमकियों ने कनाडा, भारत और कुछ अन्य देशों में जहां एयर इंडिया उड़ान भरती है, सुरक्षा बलों द्वारा हाई अलर्ट के साथ-साथ जांच शुरू कर दी है। 19 नवंबर और उसके बाद एयर इंडिया के विमानों से उड़ान भरने पर उन्होंने दावा किया कि अगर वे एयर इंडिया से उड़ान भरेंगे तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।
वीडियो संदेशों में पन्नू ने भारत सरकार को धमकी दी थी कि 19 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित दुनिया के व्यस्ततम हवाई अड्डों में शामिल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) बंद रहेगा।
पन्नू पर 2019 से ही एनआईए की नजर है। उसी साल आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने उसके खिलाफ पहली बार मामला दर्ज किया था। सितंबर में एनआईए ने पंजाब के अमृतसर और चंडीगढ़ में पन्नू के हिस्से का घर और उसकी जमीन जब्त कर ली थी। एनआईए की विशेष अदालत ने पन्नू के खिलाफ तीन फरवरी 2021 को गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे और उसे पिछले साल 29 नवंबर को भगोड़ा घोषित किया गया था।