Edited By Radhika,Updated: 30 Sep, 2023 03:40 PM

Aston Martin DB12 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस अपडेटेड मॉडल को 4.59 करोड़ रुपए की कीमत पर उतारा गया है।
ऑटो डेस्क: Aston Martin DB12 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह कंपनी की DB11 कार का अपडेटेड मॉडल है और इसे 4.59 करोड़ रुपए की कीमत पर उतारा गया है। 5 प्वाइंट्स में जानते हैं कि आखिर क्या है खास इस सुपरकार टूरर कार में-
एक्सटीरियर-
कंपनी ने इसे DB11 के अपडेटेड मॉडल के तौर पर पेश किया है। इसके कंपेरिज़न में एक्सटीरियर में सबसे बड़ा अपडेट इसमें दी रेडिएटर ग्रिल है। इसी के साथ इसमें 21 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए हैं।

पावरफुल इंजन-
Aston Martin DB12 में पावरफुल चार-लीटर V8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 670bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है।
स्पीड और रेंज-
इस सुपरकार की टॉप-स्पीड 325 किमी/घंटे की है और इससे मात्र 3.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी/ घंटे की रफ्तार हासिल कर सकते हैं।

केबिन अपडेट्स-
इस अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर में काफी सारे अपडेट्स दिए हैं। इसके केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एप्पल कारप्ले को स्पोर्ट करता है। इंटीरियर में 3 डी मपिंग फॉर नेविगेशन, 390 वॉट 11 स्पीकर एस्टॉन मार्टन ऑडियो सिस्टम जैसी सुविधाएं इसे स्पेशल बनाती हैं।
राइवल्स-
Aston Martin DB12 की डिलीवरी 2024 की दूसरी तिमाही से शुरू होगी। डिलीवरी के बाद इस सुपर टूरर का मुकाबला Ferrari Roma से होने वाला है।